एक्सप्लोरर
Advertisement
सावधान! सोडा, रेड और प्रोसेस्ड मीट खाने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
लॉस एंजिलिस: लड़कियों के खाने-पीने की बुरी आदतों को लेकर एक खतरे की घंटी है. जो लड़कियां सॉफ्ट ड्रिंक, प्रोसेस्ड मीट ज्यादा खाती हैं और सब्जियां कम खाती है उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा ज्यादा हो सकता है.
एक नये शोध में इसे लेकर चेताया गया है. शोधकर्ताओं ने करीब 45,204 महिलाओं से आंकड़ें एकत्रित किये, जिन्होंने हाई स्कूल में अपने खाने-पीने के बारे में भोजन से जुड़ी आदतों को लेकर एक प्रश्नावली पूरी की थी. उनकी उम्र 33 से 52 वर्ष के बीच है .
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस में प्रोफेसर कैरीन बी मिशेल्स ने कहा, ‘‘ब्रेस्ट कैंसर होने में कई साल लगते हैं इसलिए हम यह जानने के लिए उत्साहित थे कि क्या एक महिला के जीवन के शुरआती वषरें के दौरान इस तरह का खान-पान ब्रेस्ट कैंसर के लिए खतरे बढ़ा सकता है.’’ वर्ष 1991 में खान-पान की आदतों की प्रश्नावली का इस्तेमाल करते हुये किशोरियों के भोजन का मूल्यांकन किया गया. उस समय इनकी की आयु 27 से 44 वर्ष की थीं और फिर हर चार साल बाद ऐसा किया गया.
बाइस साल तक ऐसा करने के बाद यह पाया गया कि जिन 870 महिलाओं ने इन प्रश्नावलियों को भरा था उनमें माहवारी बंद होने से पहले ब्रेस्ट कैंसर हो गया और 490 महिलाओं में माहवारी बंद होने के बाद ब्रेस्ट कैंसर हुआ.
मिशेल्स के अनुसार कम मात्रा में सब्जियां खाने और डाइट सॉफ्ट ड्रिंक पीने, रिफाइंड शर्करा और काबरेहाइड्रेट, प्रसंस्कृत मांस खाने का संबंध सूजन से है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नतीजों से पता चला कि किशोरावस्था के दौरान इस तरह के खान-पान से लंबे समय तक ब्रेस्ट की त्वचा में सूजन हो सकती है जिससे माहवारी बंद होने से पहले महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है.’’ यह शोध कैंसर एपिडेमायोलॉजी, बायोमार्कर्स एंड प्रीवेंशन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement