अगर आपको खांसी और/या बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही है. तो आपको छाती में इंफेक्शन या निमोनिया हो सकता है. सांस लेने में समस्या के कम आम कारण हैं फेफड़ों का कैंसर, फेफड़ों में खून का थक्का जमना, फेफड़ों के आसपास हवा का रिसाव और फेफड़ों के सेल्स पर निशान पड़ना. आदि शामिल हो सकता है. लगातार होने वाली खांसी ओवरऑल हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 


आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप खांसी से निजात पा सकते हैं:


सूप और हॉट ड्रिंक पिएं: चाय या शोरबा जैसे बहुत सारे तरल पदार्थ पीने से आपके गले में बलगम पतला हो सकता है.


गर्म नमक के पानी से गरारे करें: गर्म नमक के पानी से गरारे करने से सूखे गले को नमी मिलती है.


ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: ह्यूमिडिफायर हवा में नमी लाता है, जिससे सूखी खांसी से राहत मिलती है.


स्टीम लें: भाप बलगम की रुकावट को दूर करने और आपके वायुमार्ग को खोलने में मदद कर सकती है.


शहद आज़माएं: एक चम्मच शहद खांसी को कम करने में मदद कर सकता है.


खांसी की दवा या हार्ड कैंडी चूसें: ये सूखी खांसी को कम करने और गले की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं.


हर्बल चाय पिएं: पुदीना, अदरक, स्लिपरी एल्म, थाइम, हल्दी या मार्शमैलो रूट से बनी हर्बल चाय मदद कर सकती है.


यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट


मुलेठी आज़माएं: मुलेठी की जड़ की चाय अतिरिक्त बलगम को हटाने में मदद कर सकती है और यह एक प्राकृतिक सूजन-रोधी है.


गर्म पानी में नींबू मिलाएं: गर्म पानी में नींबू की कुछ बूँदें गले के दर्द को कम कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम


प्रोबायोटिक्स या ब्रोमेलैन सप्लीमेंट लें: इस बात के कुछ प्रमाण हैं कि ये सप्लीमेंट खांसी को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आपकी खांसी बनी रहती है, तो आपको अपने लक्षणों का कारण जानने और सबसे अच्छा इलाज खोजने के लिए डॉक्टर से मिलना चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक