शरीर के इस अंग में अगर अक्सर रहता है दर्द तो न करें इग्नोर, हो सकती है गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण
पैर में दर्द होना होना तो आम बात है लेकिन अक्सर जांघ में दर्द हो तो फिर चिंता करने की बात है. जांघ में खिंचाव मांसपेशियों में तेज दर्द के कई कारण हो सकते हैं.
थकावट के कारण अक्सर पैर में दर्द हो जाता है है लेकिन अगर आप जांघ के ऊपरी हिस्से में कई दिनों से दर्द महसूस कर रहे हैं तो हो तो चिंता करने की बात है. अचानक से खिंचाव मांसपेशियों में तेज दर्द के कई कारण हो सकते हैं. दरअसल, जांघ के ऊपरी हिस्से में दर्द होना कई सारी बीमारी के संकेत हो सकते हैं. आइए जानें इसके दर्द के कारण.
मेराल्जिया पेरेस्टेटिका
मेराल्जिया पेरेस्टेटिका स्किन के ब्लड सर्कुलेशन में दबाव के कारण होता है. जिसकी वजह से थाई या जांघ के ऊपरी हिस्से में झुनझुनी, सुन्न और जलन पैदा कर सकते हैं. यह अक्सर शरीर के एक तरफ होता है. अगर आपको भी ऐसी दिक्कत हो रही है तो यह बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
पेरिफेरल धमनी बीमारी
पेरिफेरल धमनी बीमारी, यह बीमारी धमनियों से जुड़ी हुई है. इसमें यह होता है कि जब धमनियों में ब्लॉकेज हो जाता है जिसकी वजह से जांघ के मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. जांघ में बार-बार दर्द के कारण यह ब्लॉकेज हो सकते हैं.
बर्साइटिस
इस बीमारी में जांघ के मसल्स घिस जाती है. जिसके कारण मांसपेशियों में लगातार दर्द और खिंचाव होने लगता है. यह स्थिति तब होती है जब आप लंबे वक्त तक बैठे रहते हैं या खड़े रहते हैं. इसके कारण मांसपेशियों में काफी ज्यादा दर्द होता है.
थ्रोम्बोसिस या ब्लड क्लॉटिंग
इस बीमारी में जांघ के नर्व्स या नसों में दर्द होता है. जिसका असर सीधे जांघ पर होने वाले ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता है.जिसके कारण नसों में अकड़न और दर्द होता है. यह मांसपेशियों में गंभीर दर्द का कारण बनता है. अगर आपको भी ऐसा दर्द अक्सर हो रहा है तो उसे नजरअंदाज करने के बदले समय पर इलाज करवाएं ताकि इस गंभीर दर्द से आपको छुटकारा मिल सके.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )