सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने फैंस से बात करने में पीछे नहीं रहते हैं. सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उनके पूरा चेहरा सूजा हुआ था. इस बारे में उन्होंने बताया था कि सीफूड खाने के कारण उनके चेहरे का यह हाल हुआ है. सोनू निगम ने हाल ही में एनिमल का गाना पापा मेरी जान गाया था. सिर्फ इतना ही नहीं सोनू निगम इसके अलावा और भी कई सारी बीमारी से पीड़ित हो चुके हैं.
सीफूड एलर्जी
फरवरी 2019 में सोनू निगम को सीफूड से एलर्जी हुई थी. जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनकी बाईं आंख सूज गई।.उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले जाया गया और दो दिन तक भर्ती रखा गया. निगम ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव के साथ-साथ अपने फैंस को चेतावनी दी कि सीफूड खाने से पहले किन बातों का खास ख्याल रखें. जिसमें लोगों को एलर्जी के मामले में जोखिम नहीं उठाने की चेतावनी दी गई.
घुटने की सर्जरी
सोनू निगम ने अपने घुटने की ऑस्टियोटॉमी सर्जरी करवाई और ठीक होने के लिए उन्होंने परफॉर्म करने से ब्रेक ले लिया.
ये भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर राम कपूर, नहीं है इसका कोई इलाज
आवाज खोना
सोनू निगम ने दुबई में एक कॉन्सर्ट से पहले अपनी आवाज खोने के संघर्ष को सिम्फनी ऑफ फेट नामक एक डॉक्यूमेंट्री में दर्ज किया. उन्होंने साझा किया कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज़ होने के बाद वे अपनी गायन क्षमता को पुनः प्राप्त करने और 3.5 घंटे का कॉन्सर्ट करने में सक्षम थे.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं
सोनू निगम ने कहा है कि लगातार ट्रेवल करने से किसी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और वे बीमारी और संक्रमण के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: सिर्फ एक सिगरेट पीने से खत्म हो जाते हैं जिंदगी के इतने मिनट, चेन स्मोकर्स को डराने वाली स्टडी आ गई सामने