दूध ना पीने वालों के लिए आई खुशखबरी!
कई लोग दूध पीने से कतराते हैं तो कुछ लोगों को दूध डायजेस्ट नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
नई दिल्ली: कई लोग दूध पीने से कतराते हैं तो कुछ लोगों को दूध डायजेस्ट नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. शोधकर्ताओं ने दूध के कैप्सूल्स डवलप किए हैं. जी हां, शोधकर्ताओं ने आसानी से डिसॉल्व होने वाले दूध के कैप्सूल्स डवलप किए हैं जो आप चाय या कॉफी में आसानी से घोल कर ले सकते हैं. ये कैप्सूल दूध के डिब्बों के इस्तेमाल को कम करने में मदद करेगा. जर्मनी की मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी विट्टेनबर्ग के शोधकर्ता मार्था वेलनर का कहना है कि इस कैप्सूल के आस-पास एक ट्रांसपेरेंट परत होगी जो इसे गर्म चीजों में आसानी से घुलने में मदद करेगी. ये कैप्सूल्स अलग-अलग शेप्स में बनाए जाएंगे और इन्हें रूम टेंप्रेचर में रखा जा सकता है. एक बार अगर इस कैप्सूल की पैकिंग को खोल दिया जाएगा तो इसके बाद इसे तकरीबन तीन वीक तक इस्तेमाल किया जा सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि ये कैप्सूल आने वाले समय में हवाई यात्रा और कॉन्फ्रेंस में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकेगा और ये छोटे कॉफी क्रीमर पैकेजिंग की जगह ले सकता है. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )