Sound Sleep: सोने से कुछ देर पहले अगर ये काम करते हैं तो अभी संभल जाइए, वरना हो जाएंगे बीमार
सोते समय लोग मोबाइल चलाते हैं. चाय पी लेते हैं. एनर्जी लिक्विड लेते हैं. मोबाइल चलाना नींद को डिस्टर्ब करता है. वहीं, कई फूड आइटम ऐसे हैं, जोकि रात को नींद में खलल डालते हैं.
![Sound Sleep: सोने से कुछ देर पहले अगर ये काम करते हैं तो अभी संभल जाइए, वरना हो जाएंगे बीमार sound sleep benefits necessary to take precautions to get healthy sleep at night Sound Sleep: सोने से कुछ देर पहले अगर ये काम करते हैं तो अभी संभल जाइए, वरना हो जाएंगे बीमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/1c5eff50d39748e23d1c6f8e38f9024c1679929369455579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sound Sleep Benefits: अच्छी नींद लेना अच्छी सेहत के लिए जरूरी होता है. डॉक्टरों का कहना है कि हेल्दी रहने के लिए 7 से आठ घंटे जरूर सोना चाहिए. इससे ब्रेन अच्छे से विकसित होता है. मैमोरी पॉवर बढ़ती है. एकाग्रता बढ़ती है. नींद इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. अब यदि नींद खराब है तो सभी गिनाए गए फायदों को नुकसान होता है. एंग्जाइटी, डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. दिनभर थकान रहती है. व्यक्ति परेशान रहता है. जो लोग प्रॉपर नहीं सो पाते हैं. उन्हें स्लीपिंग पिल्स तक का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन कई बार हम जाने अनजाने ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जिनका बॉडी पर निगेटिव इंपेक्ट पड़ने लगता है.
ये हैं 5 गलतियां
1. कम करें कैफीन का सेवन
लोग दिन में कई एनर्जी ड्रिंक पी लेते हैं. चाय और कॉफी की ओवरडोज चलती रहती है. इसका नुकसान ये होता है कि हाइपरटेंशन की समस्या बनने लगती है. कैफीन का असर बॉडी में 8 घंटे तक रहता है. इससे नींद में खलल पड़ सकता है.
2. सोने से पहले हेवी खाने को कहें 'ना'
डॉक्टरों का कहना है कि दिन में हेवी डाइट ले सकते हैं. दिनभर में काम करने पर भोजन पचच जाता है. लेकिन रात को हेवी डाइट लेने पर अपच, पेट गड़बड़ और बैचेनी हो सकती है. इससे रात की नींद डिस्टर्ब होती है.
3. नींद का रूटीन तय करें
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जब मन करता है, तभी सोना शुरू कर देते हैं. दिन मेें 5 से 6 घंटे की नींद ले लेते हैं. फिर सोचते हैं कि रात को नींद क्यों नहीं आ रही? इसलिए जरूरी है कि नींद का एक शिडयूल तैयार किया जाए.
4. शराब से नींद को न बुलाएं
जो लोग एल्कोहलिक होते हैं. वो रात को पीकर सोना पसंद करते हैं. लेकिन इसका नुकसान ये है कि कुछ दिन तक यह ठीक रहता है. बाद में बिना शराब नींद नहीं आती है. इससे पूरी साइकिल डिस्टर्ब हो जाती है.
5. मोबाइल का इस्तेमाल न करें
डिजीटल डिवाइस में नींद में बड़ी खलल के रूप में देखी जाती है. इससे ब्रेन में मेलाटॉनिन के उत्पादन पर फर्क पड़ता है. मोबाइल चलाने से कई बार देर रात तक नींद नहीं आती है. इससे सेहत को नुकसान होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)