Stale Roti: आपके घर में भी अक्सर रोटियां बच जाती होंगी जिन्हें आप या तो जानवरों को दे देते हैं या फिर इसका दोबारा खाना पसंद नहीं करते. कुछ लोग बासी रोटी नहीं खाने का कारण उसे सेहत से जोड़ कर बताते हैं. उनका कहना होता है कि यह हमारी सेहत के लिए अच्छी नहीं है. पर यह बात बहुत कम ही लोगों को पता है कि बासी रोटी खाने से हमारे शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं. आइए आज हम आपको बासी रोटी खाने के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप इसे ना तो कूड़ें में डालेंगे और ना जानवरों को देंगे.


बासी रोटी के ये हैं फायदें
वेसे तो गेहूं के आटे से बनीं ताजी रोटियां सेहत के लिए पौष्टिक और सुपात्य मानी जाती है. पर क्या आपको पता है कि लंबे समय तक रखे रहने के कारण इसमें मौजूद बैक्टीरिया सेहत बनाने में लाभकरी होते हैं. जी हां, सुनने में यह थोड़ा अटपटा लगे पर यह सच है. दरअसल जब रोटी बासी हो जाती है तो उसमें कुछ लाभकारी बैक्टीरिया आ जाते हैं. वहीं बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा भी कम होती है. यही कारएा है कि बासी रोटी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. 


ब्लडप्रेशर और डायबिटीज
यदि आपको भी ब्लडप्रेशर और डायबिटीज की समस्या है तो सुबह के समय बासी रोटी को दूध के साथ खाना फायदेमंद हो सकता है. इससे आपको तुरंत आराम मिलने लगेगा.


एसिडिटी
पेट की समस्या जैो एसिडिटी और कब्ज से राहत पाने के लिए भी आपका बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है. दरअसल इसमें फाइबर होता है जो हमारे पाचन को ठीक करने में मदद करता है.


सेहत बनाने के लिए
दुबले पतले लोगों को भी दूध के साथ बासी रोटी खाना चाहिए. क्योंकि इससे बाॅडी में बल की वृद्धि होती है.


कसरत वालों के लिए
जिम जाने वालों के लिए बासी रोटी काफी फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व ना केवल मसल्स को मजबूत बनाते हैं बल्कि कसरत करने समय थकान भी महसूस नहीं होने देते. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:Fat To Fit: फैट टू फिट के लिए रोज सुबह करें ये काम


Mental Fatigue: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे मानसिक थकान के रोगी, ऐसे करें जांच