1 जनवरी 2025 की सबसे नई जनसांख्यिकीय आबादी जनरेशन बीटा इस दुनिया में एंट्री लेने लेने के लिए तैयार है. सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल के अनुसार साल 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों से मिलकर बने इस ग्रुप को 2035 पूरी दुनिया की आबादी का 16 प्रतिशत हिस्सा बनने की उम्मीद की जा रही है. इसमें से कई 22वीं सदी की शुरुआत देख सकते हैं.


जनरेशन Z (Gen Z)


दुनिया में हर कुछ समय के बाद एक नई पीढ़ी की शुरुआत होती है. इन पीढियों का अलग-अलग नाम रखा जाता है. आपने पहले जनरेशन Z (Gen Z) या फिर अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha) के बारे में सुना होगा. अब ठीक उसी तरह साल 2025 में नया जेनरेशन बीटा शुरू होने जा रहा है. आम बोलचाल की भाषा में कहें तो जेनरेशन बीटा एक नई पीढ़ी की शुरुआत है.  इसका नाम इसलिए ऐसा रखा गया है क्योंकि इसमें अल्फा नाम की पीढ़ी स्पेशल थी. सोशल रिसर्चर मैकक्रिडल के मुताबिक यह बताता है कि इतिहास की एक नई शुरुआत होने जा रही है. 


अल्फा के बाद आ रहे जेन बीटा


मिलेनियल्स और जेन जी जैसी पीढ़ियों के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा यह दर्शाता है कि अलग-अलग पीढ़ियों के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं. अब एक और नई पीढ़ी आ रही है जिसे जेन बीटा कहा जा रहा है.. ये वे लोग हैं जो 2025 से 2039 के बीच पैदा होंगे. वहीं अल्फा (2014-2024 के बीच पैदा हुए बच्चे को कहते हैं वहीं जेन जेड (1997-2012).


यह भी पढ़ें: दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च


जब-जब नई पीढ़ी आती है तो उसका अलग नाम दिया जाता है. जेन अल्फा से शुरू करके लोगों ने ग्रीक अल्फाबेट से इसका नाम रखा है. इन पीढ़ियों के नाम रखना शुरू किए हैं. जेन अल्फा के बाद जेन बीटा और आगे भी इस तरह के नाम दिए गए गए हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे