गर्मी में ज्यादा देर तक भूखे रहने के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक दिन में 8 घंटे के गैप पर खाते हैं तो दिल का दौरा पड़ने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. हार्ट अटैक का खतरा दो गुना बढ़ जाता है.
गर्मियों में ज्यादा देर तक भूखे रहने के पेट में बैक्टीरिया काफी तेजी से बढ़ जाता है. इसके फूड पॉइजनिंग और पाचन से जुड़ी समस्याओं का खतरा काफी ज्यादा रहता है. गर्मी में बैक्टीरिया और वायरस काफी ज्यादा बढ़ने लगते हैं. यह पाचन तंत्र को काफी ज्यादा प्रभावित करती है.
उत्तर भारत में पड़ रही है भीषण गर्मी
इन दिनों दिल्ली-नोएडा में भीषण गर्मी पड़ रही है. दरअसल, पूरे उत्तर भारत में हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल है. इस गर्मी में ज्यादा दूर तक भूख रहना हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इसलिए थोड़े-थोड़े घंटे के गैप पर खाते और पीते रहें.
इससे आपकी शरीर में एनर्जी बनी रहेगी. शरीर में पानी कमी के कारण किडनी-लिवर डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इससे किडनी में स्टोन की शिकायत होती है. हीट वेव के कारण यह स्टोन का साइज बढ़ सकता है.
दिल और फेफड़ा की बीमारी
बॉडी का टेंपरेचर बढ़ने पर शरीर में ब्लड पंप करने पर दिल पर काफी ज्यादा जोर पड़ता है. यही कारण है कि दिल पर बुरा असर पड़ता है.
हीट वेव के कारण अस्थमा अटैक का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. हीट वेव बढ़ने के कारण हवा की क्वालिटी खराब होती है तो इसका सीधा असर फेफड़ों पर पड़ता है. गर्मी का बुरा असर पेट और पाचन पर भी पड़ता है. गर्मी के कारण पेट गर्म होता है. ऐसी स्थिति में डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या वैक्सीन से हो रही है ब्लड क्लॉटिंग? जिससे हार्ट अटैक के साथ बढ़ेगा इन बीमारियों का खतरा