STD Diseases: यौन संचारित रोग के इन 5 लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, वरना मुश्किल में पड़ जाएगी जिंदगी
STD Diseases: इस बीमारी के शुरुआती लक्षण संक्रमित व्यक्ति में दिखाई देते हैं. जब इसका समय पर इलाज नहीं किया जाता तो ये बीमारी तेजी से बढ़ने लगती है और पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है.
Sexually Transmitted Diseases: यौन संचारित बीमारियों जैसे- गोनोरिया, क्लैमाइडिया, हर्पीज, HIV आदि की शुरुआत हमेशा छोटे लक्षणों के साथ होती है. बाकी बीमारियों की तरह ही यौन संचारित रोगों के भी लक्षण शरीर में दिखाई पड़ते हैं. हालांकि ठीक से जानकारी न होने की वजह से कई लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं या आम समस्या समझकर टाल देते हैं. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये बीमारियां किसी भी तरह के यौन संपर्क या किसी संक्रमित व्यक्ति की चीज़ों को इस्तेमाल करने से फैलती हैं. इस बीमारी के शुरुआती लक्षण संक्रमित व्यक्ति में दिखाई देते हैं. जब इसका समय पर इलाज नहीं किया जाता तो ये बीमारी तेजी से बढ़ने लगती है और पूरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है. आइए जानते हैं 'सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज' के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में...
यौन संचारित रोग के लक्षण
1. प्राइवेट पार्ट से डिस्चार्ज होना
वैसे तो वेजाइना और पेनिस से कई बार डिस्चार्ज होता है. लेकिन अगर आपके वेजाइना, पेनिस या फिर गुदा से ऐसा डिस्चार्ज हो रहा है, जो देखने में नॉर्मल नहीं लग रहा तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. डॉक्टर के पास जाने से पहले डिस्चार्ज के रंग पर जरूर ध्यान दें. ये भी नोटिस करें कि क्या इस डिस्चार्ज से स्मैल आ रही है और अगर आ रही है तो कैसी आ रही है. इसके अलावा, ये समस्या अगर ज्यादा हो रही है तो डॉक्टर के पास जाने से बिल्कुल देर न करें.
2. पेशाब करते समय दर्द महसूस होना
पेशाब करते समय दर्द का अनुभव होना भी इस बीमारी का एक लक्षण है. अगर आपको कई दिनों से दर्द है या आप ज्यादा असहज महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर का रुख करें. कई लोग इस समस्या को आम समझने की गलती करते हैं और सोचते हैं कि कम पानी पीने की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन कभी-भी जब समस्या गंभीर महसूस होने लगे तो इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. क्योंकि इससे बीमारी बढ़ सकती है.
3. प्राइवेट पार्ट की स्किन में बदलाव
जननांगों की त्वचा पर अगर गांठ है या आपको कुछ अलग महसूस हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. इस समस्या पर नजर रखें, अगर आपको अपनी समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
4. प्राइवेट पार्ट पर खुजली
शरीर के फ्लूड का पीएच लेवल जननांगों यानी प्राइवेट पार्ट को साफ रखने में मदद करता है. संभोग करने के बाद वेजाइना और पेनिस को धोने की भी सलाह दी जाती है. हालांकि अगर आपको इन हिस्सों में खुजली महसूस हो रही है तो देरी न करें और डॉक्टर से तुरंत मिलें.
5. प्राइवेट पार्ट में घाव बनना
कई लोग अपने प्राइवेट पार्ट के हाइजीन पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से कभी-कभी इन हिस्सों पर घाव या फफोले दिखाई देने लगते हैं. हालांकि यौन संचारित रोगों के मामले में फफोले और घाव बहुत ढीट होते हैं, जो जाते नहीं और बढ़ते चले जाते हैं. अगर आप ये लक्षण महूसस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं.
इसके अलावा, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, पॉटी करते वक्त दर्द होना, सिरदर्द, बुखार, गले में खराश, लिम्फ ग्लैंड्स में सूजन, रैशेज, थकान, दस्त और वजन घटना भी एचआईवी जैसे कई यौन संचारित रोगों के लक्षण हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ऑयली स्किन...रूखे बाल...डिहाइड्रेशन, गर्मियों की इन प्रॉबलम्स से खुद को ऐसे रखें सेफ, अपनाएं ये कारगर उपाय
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )