न्यूयॉर्क: क्या आप भी इस बात से डरते हैं कि बढती उम्र में आपको बीमारियां हो जाएंगी? आपको एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेना पड़ेगा? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको एजिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं. जी हां, शोधकर्ताओं ने एक नई तकनीक डेवलप की है.
शोधकर्ताओं ने पाया है कि हृयूमन फैट से डवलप स्टेम सेल्स को उम्र की रफ्तार घटाने के उपचार में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह त्वचा से विकसित फाइब्रोब्लास्ट से ज्यादा टिकाउ होती है.
वैज्ञानिकों ने इस बीच फैट सेल्स के कालक्रमगत बूढ़े होने के अध्ययन के लिए एक नया मॉडल विकसित किया है. कालक्रमगत बुढ़ापा उन कोशिकाओं के विपरीत प्राकृतिक जीवन चक्र दिखाता है जिनका गैरप्राकृतिक रूप से अनेक बार विभाजन हुआ है या प्रयोगशाला में उन्हें विभाजन की प्रक्रिया से बलपूर्वक गुजारा गया.
वैज्ञानिकों ने पाया कि सीधे मानव वसा से निकाली गईं स्टेम कोशिकाएं आम समझ के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रोटीन का निर्माण कर सकती हैं. इन स्टेम कोशिकाओं को ‘एडिपोज डिराइव्ड स्टेम सेल’ कहा जाता है.
वैज्ञानिकों ने पाया कि ज्यादा प्रोटीन के निर्माण की उनकी यह विशेषता उन्हें विभाजित होने और अपनी स्थिरता बरकरार रखने की क्षमता देती है.
खुशखबरी! अब आसानी से हो सकता है एंटी एजिंग ट्रीटमेंट
एजेंसी
Updated at:
20 Feb 2017 08:26 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -