Cancer Symptoms: आंखे अक्सर शरीर के भीतर चल रही परेशानियों का हाल बयां कर देती हैं. आपने कई बार डॉक्टर को मरीजों की आंखों की जांच करते देखा होगा. बीमार होने पर वे सबसे पहले आंखों की ही जांच करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आंखे शरीर में होने वाले बदलावों की जानकारी तुरंत दे देती हैं, लेकिन गंभीर बीमारियों के बारे में पता लगाने के लिए उससे संबंधित जांच करने के बाद ही कुछ पता चल पाता है. हालांकि ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है, जहां एक महिला की सिर्फ आंखे देखकर डॉक्टरों ने बता दिया कि उसे पेट का खतरनाक कैंसर है, जो काफी जानलेवा है. डॉक्टरों ने कहा कि 52 साल की महिला अनाम तीन हफ्ते से पेट में काफी दर्द महसूस कर रही थी. उसने डॉक्टर से मिलने से पहले अपनी आंखों के सफेद हिस्से को पीला होते हुए देखा.
अनाम बीमार भी हो रही थी. उन्हें भूख भी नहीं लग रही थी. इतना ही नहीं, वो काफी थकान भी महसूस कर रही थीं. अमेरिका और भारत में काम करने वाले मेडिक्स ने इस बारे में क्यूरियस जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस में लिखा है. जांच से पता चला कि महिला को गैस्ट्रिक एडेनोकार्सिनोमा नाम की पेट के कैंसर की खतरनाक बीमारी है. एनएचएस के मुताबिक, पेट के कैंसर का इलाज सफल होने की सबसे ज्यादा संभावना तब है, जब कैंसर सिर्फ पेट में हो. अगर यह पेट के अलावा कहीं और भी फैल गया है तो यह चिंता का विषय है, तब बचने के चांसेस भी कम हो सकते हैं.
आंत में फैल गया था कैंसर
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस केस में महिला का कैंसर इतना बढ़ गया था कि यह उसकी आंत तक फैल गया. आंत में फैलने की वजह से महिला की यह बीमारी लाइलाज हो गई. एक बड़ा ट्यूमर पेट और छोटी आंत के बीच पाचक रसों को ले जाने वाली ट्यूब को कॉम्प्रेस कर रहा था. इसी वजह से महिला की आंखों के सफेद हिस्से पर पीलापन दिखने लगा था, इस स्थिति को आमतौर पर पीलिया कहा जाता है. यह तब होता है जब बिलीरुबिन नाम के इस पीले रंग के पदार्थ का निर्माण होता है. डॉक्टरों ने रिपोर्ट में लिखा है कि पीली आंखें पेट के खतरनाक कैंसर का पहला लक्षण है. महिला ने अपने लक्षणों को कम करने के लिए एक ऑपरेशन की मदद ली थी. हालांकि इस सर्जरी से कैंसर ठीक नहीं हो सकता था.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सर्जरी के बाद छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन उसने कीमोथेरेपी के साथ आगे इलाज जारी रखने से इनकार कर दिया, लिहाजा दो महीने के बाद महिला की मृत्यु हो गई. पेट के कैंसर से बचाव के लिए आपको भी यह जानना जरूरी है कि इसके लक्षण क्या हैं. अगर लक्षणों के बारे में पहले ही पता चल जाए तो इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है.
पेट के कैंसर के 8 लक्षण?
1. पेट में जलन
2. थोड़ा सा खाना खाकर पेट भरा हुआ महसूस होना
3. पेट दर्द
4. मतली
5. खट्टी डकार
6. अनजाने में वजन कम होना
7. खाने के बाद पेट फूला हुआ महसूस होना
8. निगलने में परेशानी