Stomach Cancer: अनहेल्दी खाने की आदत न केवल आपके टेस्ट बड्स को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि हेल्थ के लिए भी कई खतरे पैदा कर सकती है. बर्नेज के रहने वाले पीट मर्फी के लिए परेशानी का सबब ये था कि डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वह टर्मिनल स्टमक कैंसर यानी पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं. इस वजह से उनके पास जीने के लिए कुछ ही महीनों का वक्त था. मर्फी ने नोटिस किया कि उनके पेट में दर्द हो रहा है. उनको खाने का अच्छा टेस्ट नहीं आ रहा. उन्हें लगने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. इसके बाद उनकी भूख भी धीरे-धीरे खत्म होने लगी.
55 साल के पीट मर्फी ने पेट की तकलीफ महसूस होने के बाद अपने कई टेस्ट कराए, जिसमें मालूम चला कि उनको पेट का कैंसर है, जो लास्ट स्टेज पर है. डॉक्टरों ने पाया कि मर्फी के ट्यूमर में जगह-जगह छेद हो गया है, जिसकी वजह से उनका जल्द से जल्द ऑपरेशन करना जरूरी है. जब उन्हें ऑपरेशन के लिए ले जाया गया तो पेट में संक्रमण हो गया. जांच में पता चला कि कैंसर पीट मर्फी के पेट के पीछे उनके लीवर तक फैल गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखकर कहा कि अब इस बीमारी का कुछ भी किया नहीं जा सकता, क्योंकि इसने दूसरे अंगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
पेट के कैंसर में ट्यूमर या तो पेट में या फिर पेट के आसपास के किसी हिस्से में बन जाता है. इस बीमारी का पता लगाना अक्सर मुश्किल होता है. क्योंकि लक्षण ही पूरी तरह से तब नजर आते हैं, जब बीमारी अंतिम चरण पर पहुंच चुकी होती है. पेट के कैंसर के लक्षण डाइजेशन से जुड़ी परेशानियों से मेल खाते हैं, जिसको लोग अक्सर नॉर्मल समझकर इग्नोर कर देते हैं.
पेट के कैंसर के लक्षण
1. बीमार महसूस करना
2. खाना निगलने में कठिनाई
3. एसिड रिफ्लक्स
4. पेट में जलन
5. बहुत ज्यादा डकार आना
6. खट्टी डकारें
7. बहुत जल्दी पेट भर जाना
8. पेट में गांठ
9. एनर्जी कम होना
10. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना
11. भूख कम लगना
12. वजन का बेवजह घटना
क्या ये लक्षण पेट के कैंसर में ही दिखाई देंगे?
डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं पेट के कैंसर का लक्षण हो सकती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि पाचन की समस्याएं कैंसर के ही लक्षण हों. हालांकि अगर आपको लंबे समय से ये दिक्कत हो रही है तो नजरअंदाज बिल्कुल न करें और ना ही इसे नॉर्मल समझने की गलती करें. अगर आपको अपने शरीर में ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं.
1. निगलने में कठिनाई
2. पेट में गांठ
3. बेवजह वजन का घटना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Constipation: बच्चों का नहीं होता पेट साफ? हमेशा रहता है 'कब्ज'! तुरंत अपनाएं ये कारगर उपाय