Health Advice: क्या आपको लगातार कमज़ोरी महसूस हो रही है, या फिर लगातार एसिडिटी और उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अगर ऐसा है तो फिर आपको सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि ये पेट के कैंसर का संकेत दे सकते हैं. जी हाँ बिल्कुल सही पढ़ा है आपने. हेल्थ एक्पर्ट्स के मुताबिक "पेट का कैंसर (गैस्ट्रिक कैंसर) किसी के पेट को एफेक्ट करता है". बहुत से लोग स्टमक कैंसर के बारे में नहीं जानते यही वजह है कि से समय रहते पहचान नहीं पाते. पर आपको बता दें कि स्टमक कैंसर किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे सिम्टम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेट के कैंसर को इंडिकेट करते हैं. इन्हें जानना और समझना बेहद जरूरी है ताकि समय रहते पहचान की जा सके.
पेट फूलता है: अगर आप बिना कुछ खाए पिए भी लगातार पेट भरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाने की जरूरत है. दरअसल यह कैंसर एब्डोमेन की कोटिंग पर फैल जाता है जिससे पेट के अंदर लिक्विड कलेक्ट हो जाता है. इससे पेट में जरूरत से ज्यादा स्वेलिंग होने लग जाती है. तो अगर आपको लगातार पेट फूलने की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.
एसिड रिफ्लक्स: अगर आपको लगातार एसिडिटी हो रही है और आप अपनी डेली एक्टिविटीज को आसानी से नहीं कर पा रहे हैं तो यह पेट के कैंसर के कारण हो सकता है. कभी-कभार एसिडिटी होना आम बात है लेकिन अगर यह समस्या को लगातार महसूस हो रही है तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह भी स्टमक कैंसर का एक लक्षण है.
उल्टी होना: अगर पेट का कैंसर है तो उल्टी जैसे लक्षण आपको नजर आ सकते हैं. ऐसे में जो भी खाते या पीते हैं वो आपके डुओडेनम की ओर नहीं जा पाते, जो आपके डाइजेस्टिव एरिया का इनिशियल सेक्शन है. जो भी खाते हैं वह ठीक से पच नहीं पाता और उल्टी हो जाती है. अगर यह आपको लगातार देखने को मिल रहा है तो डॉक्टर को दिखा लेना जरूरी है.
वजन कम होना: पेट के कैंसर वाले लोगों में यह भी एक सामान्य लक्षण है. इसके अलावा, क्योंकि उल्टी, पेट में दर्द और मतली जैसी समस्या होगी, तो इससे पीड़ित व्यक्ति खाना खाने से बचेंगे और वजन कम होगा.
कमजोरी: क्या आप लगातार अपने डेली रूटीन के काम आसानी से नहीं कर पा रहे हैं? या फिर जरूरत से ज्यादा कमजोरी महसूस हो रही है तो सावधान हो जाने की जरूरत है. बहुत ज्यादा थकान या कमज़ोरी महसूस होना भी स्टमक कैंसर का एक लक्षण है जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें