Voice Change Surgery : क्या आप भी महिलाओं जैसी आवाज से परेशान? इस सर्जरी से मिल सकती है आपको अपनी पहचान
अगर आपकी आवाज़ आपकी पहचान के साथ मेल नहीं खाती, तो एक खास सर्जरी से आप अपनी आवाज पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
अगर आप अपनी आवाज की वजह से परेशान हैं, खासकर अगर आपकी आवाज महिलाओं जैसी लगती है. लोग इससे असहज महसूस करते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज बहुत पतली या मोटी है और इससे आप खुश नहीं हैं, तो एक खास सर्जरी आपकी मदद कर सकती है. आइए जानते हैं इस सर्जरी के बारे में कि कैसे यह सर्जरी को अपकी आवाज को बदल सकती है.
वॉइस फेमिनाइजेशन सर्जरी
वॉइस फेमिनाइजेशन सर्जरी एक खास तरह की सर्जरी है जो खासतौर पर ट्रांसजेंडर महिलाओं और गैर-बाइनरी लोगों की मदद के लिए होती है. इस सर्जरी का मकसद होता है उनकी आवाज को और ज्यादा स्त्रीलिंगी (यानी, औरतों जैसी) बनाना. ये सर्जरी उन लोगों के लिए बहुत मायने रखती है जिनके लिए उनकी आवाज का संबंध उनके आत्म-सम्मान और समाज में उनकी पहचान से है. इस सर्जरी की मदद से, लोग अपनी आवाज की उच्चाई और गुणवत्ता को बदल सकते हैं, जिससे उनकी आवाज उनकी असली पहचान के ज्यादा करीब होती है.
वॉइस मैस्क्युलिनाइजेशन सर्जरी
पुरुषों की तरह आवाज पाने के लिए जो सर्जरी होती है उसे "वॉइस मैस्क्युलिनाइजेशन सर्जरी" (Voice Masculinization Surgery) कहा जाता है. यह सर्जरी उन लोगों के लिए है जो अपनी आवाज को अधिक मर्दाना बनाना चाहते हैं, जैसे कि ट्रांसजेंडर पुरुष और गैर-बाइनरी व्यक्ति जिनकी पहचान पुरुष के रूप में है.
जानें यह सर्जरी कैसे काम करती है?
सर्जरी कैसे काम करती है? सबसे पहले, डॉक्टर गले के अंदर के वोकल कॉर्ड्स को देखते हैं, जो आवाज़ पैदा करते हैं. फिर, वे इन वोकल कॉर्ड्स को थोड़ा छोटा और पतला करने के लिए सर्जरी करते हैं. जब वोकल कॉर्ड्स छोटे होते हैं, तो आवाज़ उच्च पिच पर आती है, जिससे वो ज्यादा स्त्रीलिंगी सुनाई देती है.वहीं विशेषज्ञ वोकल कॉर्ड्स को मोटा करने और उनकी लंबाई बढ़ाने पर काम करते हैं ताकि आवाज की पिच कम हो जाए और आवाज गहरी और मर्दाना लगने लगे. इस प्रकार की सर्जरी के लिए विभिन्न तकनीकें हो सकती हैं, जैसे कि थायरोप्लास्टी या वोकल कॉर्ड इम्प्लांट, जिसमें वोकल कॉर्ड्स को बदलने के लिए छोटे इंप्लांट्स का उपयोग किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
अब महंगा ट्रीटमेंट भूल जाएं, चार करोड़ की जगह महज 30 लाख में कैंसर को निपटा देगा स्वदेसी इलाज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )