कोविड-19 के मरीजों को एक साल तक थकान, सांस की कमी कर सकती है प्रभावित- रिसर्च
अस्पताल से डिस्चार्ज कोविड-19 के आधे मरीज अभी भी कम से कम एक निरंतर लक्षण से पीड़ित हैं. ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका दि लैंसेट के मुताबिक, 12 महीनों बाद मरीजों को अक्सर थकान या मांसपेशी में कमजोरी है.
कोविड-19 के मरीजों को एक साल तक बीमारी के लक्षण रह सकते हैं. इलाज के एक साल बाद भी सांस की कमी और थकान से लोगों के प्रभावित होने का पता चला है. चीनी रिसर्च में महामारी के लंबे समय तक पड़नेवाले स्वास्थ्य प्रभावों को समझने की जरूरत बताई गई है. कोविड-19 को मात देकर अस्पताल से निकलनेवाले आधे मरीज कम से कम अभी भी एक लगातार लक्षण से पीड़ित हैं.
कोविड से उबरने के बाद भी मरीजों की परेशानी नहीं होती कम
ब्रिटिश मेडिकल पत्रिका दि लैंसेट में प्रकाशित लेख में बताया गया कि 12 महीनों बाद मरीजों ने अक्सर थकान या मांसपेशी में कमजोरी रहने की बात कही. इस स्थिति पर अभी तक के किए गए सबसे बड़े रिसर्च को 'लॉन्ग कोविड' का नाम दिया गया है. बताया गया कि समस्या का पता चलने के एक साल बाद तीन मरीजों में से एक को अभी तक सांस की समस्या से जूझना पड़ा है. बीमारी से बुरी तरह प्रभावित मरीजों में संख्या और भी ज्यादा है.
लैंसेट के संपादकीय में कहा गया, "स्थापित इलाज या पुनर्वास मार्गदर्शन के न होने से लॉन्ग कोविड लोगों की सामान्य जिंदगी जीने और उनके काम करने की क्षमता को दोबारा शुरू करने पर असर डाल रहा है." रिसर्च से पता चलता है कि कई मरीजों को बीमारी से पूरी तरह ठीक होने में 1 साल से अधिक समय लगेगा. जनवरी और मई 2020 के बीच चीनी शहर वुहान में कोविड-19 के इलाजरत करीब 1,300 लोगों को रिसर्च का हिस्सा बनाया गया.
एक साल तक सांस की कमी और थकान कर सकती है प्रभावित
चीन का शहर वुहान कोरोना महामारी से प्रभावित होनेवाला पहला शहर तथा. उस वक्त से लेकर अब तक 214 मिलियन लोग संक्रमित और 4 मिलियन से अधिक की मौत हो चुकी है. रिसर्च के मुताबिक, कम से कम एक लक्षण वाले रोगियों का हिस्सा छह महीनों बाद 68 फीसद से घट गया और 12 महीनों बाद कम होकर 49 फीसद पर आ गया. मरीजों को सांस की तकलीफ छह महीनों बाद 26 फीसद से ज्यादा हो गई जबकि 12 महीनों बाद बढ़कर 30 फीसद.
रिसर्च के दौरान पाया गया कि थकान या निरंतर मांसपेशी में कमजोरी से पीड़ित होने की 43 फीसद प्रभावित महिलाओं को प्रभावित पुरुषों के मुकाबले ज्यादा संभावना थी और डिप्रेशन और चिंता का पता होने से दो गुना ज्यादा. वर्तमान रिसर्च पूर्व के रिसर्च का समर्थन करती है जिसमें चेताया गया है कि विभिन्न देशों के अधिकारियों को कोविड से प्रभावित स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों के लिए लंबे समय तक सुविधा उपलब्ध कराने पर तैयार रहना चाहिए. संपादकीय के मुताबिक, लॉन्ग कोविड एक आधुनिक चुनौती है, इसलिए उससे जूझनेवाले मरीजों की बेहतर देखभाल और स्थिति को समझने के लिए और रिसर्च करने की मांग की गई है.
Glycemic Index: डायबिटीज रोगियों के लिए इस इंडेक्स को समझना क्यों है अहम? जानिए
Antibody Test: क्या है एंटीबॉडी टेस्ट, कैसे कोरोना से लड़ाई में करता है मदद, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )