अब गर्भ में ही पता चल जाएगा बच्चे में होने वाली जेनेटिक गड़बड़ी के बारे में
बच्चों में होने वाली जेनेटिक गड़बड़ी का आसानी से पता नहीं चल पाता. लेकिन अब ऐसा होना संभव हो सकेगा. जानिए ये कैसे संभव है और इसके लिए क्या करना होगा. गर्भावस्था में सटीक जांच के लिए मेडजेनोम ने नॉन-इनवैसिव प्रीनैटल टेस्टिंग (एनआईपीटी) पेश किया है...
![अब गर्भ में ही पता चल जाएगा बच्चे में होने वाली जेनेटिक गड़बड़ी के बारे में Study on Non-invasive Prenatal Testing is successful by MedGenome अब गर्भ में ही पता चल जाएगा बच्चे में होने वाली जेनेटिक गड़बड़ी के बारे में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/03134431/pregnancy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दि्लली: बच्चों में होने वाली जेनेटिक गड़बड़ी का आसानी से पता नहीं चल पाता. लेकिन अब ऐसा होना संभव हो सकेगा. जानिए ये कैसे संभव है और इसके लिए क्या करना होगा.
मेडजेनोम नामक शोध कंपनी ने गर्भावस्था में सटीक जांच के लिए नॉन-इनवैसिव प्रीनैटल टेस्टिंग (एनआईपीटी) पेश किया है जो गर्भस्थ शिशु के जन्म से काफी पहले ही होने वाली असामान्य बीमारियों के बारे में बताएगा.
ऐसा माना जा रहा हैं कि ये टेस्ट डाउंस सिंड्रोम जैसी असामान्य क्रोमोसोम संबंधी गड़बड़ियों का पता लगाने का प्रभावी, सटीक और सुरक्षित तरीका साबित होगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट- मेडजेनोम में एनआईपीटी की कार्यक्रम निदेशक प्रिया कदम ने इस जांच प्रक्रिया के महत्व के बारे में बताया कि ये नुकसानरहित हैं. इतना ही नहीं, ये एनआईपीटी किसी खास उम्र के लोगों के लिए नहीं है और इसे बच्चे की सेहत सुनिश्चित करने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को मुहैया कराया जा सकता है. इसके अलावा इसे गर्भावस्था के 9वें सप्ताह में ही कराया जा सकता है. एनआईपीटी टेस्ट देश की जेनेटिक गड़बड़ी के बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
कैसे होगी जांच- कंपनी ने कहा कि मां के हाथ से लिए गए खून के मामूली नमूने से एनआईपीटी स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा सकेगा. एनआईपीटी टेस्ट में भ्रूण के कोशिका मुक्त डीएनए का विश्लेषण और क्रोमोसोम संबंधी दिक्कतों की जांच की जाती है. यह परीक्षण पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई नुकसान नहीं होता है. ये टेस्ट 99 फीसदी से अधिक स्तर तक बीमारी का पता लगाने तक सटीक है.
कैसे किया गया परीक्षण - एनआईपीटी को जहां भी लागू किया गया वहां नुकसानदायक प्रक्रियाओं में 50-70 फीसदी तक की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई. इस रिसर्च में एनआईपीटी स्क्रीनिंग 516 गर्भवतियों पर की गई जिनमें पहली और दूसरी तिमाही में डबल मार्कर, क्वॉड्रपल मार्कर टेस्ट में अत्यधिक जोखिम की जांच की गई. जांच के परीक्षणों के लिए 98 फीसदी से अधिक मामलों में कम जोखिम और 2 फीसदी में अधिक जोखिम की जानकारी मिली.
कहां होंगे ये टेस्ट- मेडजेनोम फिलहाल बेंगलुरू स्थित अपनी सीएपी प्रमाणित प्रयोगशाला में विभिन्न प्रमुख बीमारियों के लिए विभिन्न प्रकार के परीक्षणों की पेशकश कर रही है जिनमें एक्जोम सीक्वेंसिंग, लिक्विड बायोप्सी और करियर स्क्रीनिंग शामिल है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)