नयी दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिन में काम करने के दौरान डॉक्टरों में हाई ब्लड प्रेशर रिकॉर्ड किया है. यह अभियान विश्व हाई ब्लड प्रेशर दिवस पर हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया और एरिस लाइफसाइंसेस के सहयोग से चलाया गया था.


ये भी पढ़ें- इन वजहों से 'हाइपरटेंशन' को कहा जाता है साइलेंट किलर


विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्लड प्रेशर की अक्सर गलत पहचान की जाती है क्योंकि ब्लड प्रेशरकी रीडिंग घर और क्लिनिक पर अलग-अलग होती हैं. ‘एमबुलटेरी ब्लड प्रेशर मॉनिटिरिंग’ (एबीपीएम) के माध्यम से 24 घंटे के दौरान किसी व्यक्ति के ब्लड प्रेशर की ज्यादा सटीक तस्वीर सामने लाने में मदद मिलती है.


ये भी पढ़ें- ... तो इन वजहों से बच्चे भी होते हैं हाइपरटेंशन का शिकार!

एबीपीएम प्रणाली में किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर दिन में उसके काम करने के दौरान मापा जाता है. एक छोटी डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन को एक बेल्ट के माध्यम से शरीर से जोड़ा जाता है और उसे व्यक्ति के बांह से जोड़ा जाता है और फिर यह 24 घंटे के दौरान नियमति अंतराल पर हर 15 से 30 मिनट पर ब्लड प्रेशर की रीडिंग लेती है.


ये भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली में 40% वर्किंग लोग हैं हाइपरटेंशन के शिकार

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. के. अग्रवाल ने कहा कि देश भर के 33 शहरों में 533 डॉक्टरों से करीब 20,000 एबीपीएम रीडिंग ली गई. सर्वे में लिए गए 21 प्रतिशत डॉक्टर ऐसे थे जिनका ब्लड प्रेशर क्लिनिक में मापने के दौरान सामान्य था लेकिन एबीपीएम तकनीक द्वारा मापने के दौरान उनका ब्लड प्रेशर अधिक था.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.