ज्यादातर लोग सीने में दर्द को हार्ट अटैक का लक्षण मानते हैं लेकिन यह सच नहीं है. हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर के अंग कई तरह के संकेत देने लगते हैं. जानिए हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के और कौन से अंगों में दर्द होने लगता है. आज की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की आदतों के कारण दुनियाभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं.
पहले इस बीमारी से ज्यादातर बुजुर्ग लोग पीड़ित होते थे लेकिन अब हार्ट अटैक के मामले इतने आम हो गए हैं कि कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. हार्ट अटैक के पीछे कई कारण होते हैं जैसे अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको हार्ट अटैक आ सकता है. अगर हार्ट अटैक आने के बाद मरीज को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया जाए तो जान भी जा सकती है.
ज्यादातर लोग सिर्फ सीने में दर्द को ही हार्ट अटैक का लक्षण मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर के अंग कई तरह के संकेत देने लगते हैं. माना जाता है कि हार्ट अटैक का दर्द सीने से जुड़ा होता है, लेकिन इसके लक्षण शरीर के कई अंगों में भी दिखते हैं.
इंग्लिश पॉर्टल इंडिया टीवी में छपी खबर के मुताबिक अहमदाबाद के न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश शाह बता रहे हैं कि सीने के अलावा शरीर में हार्ट अटैक का दर्द कहां होता है. सीने के अलावा शरीर के इन अंगों में दर्द शुरू होता है. गर्दन, जबड़े और कंधे में दर्द: हार्ट अटैक का दर्द सीने से गर्दन, जबड़े और कंधों तक फैल सकता है.
ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण
यह महिलाओं में आम है और इसे अक्सर दांतों या मांसपेशियों की समस्या समझ लिया जाता है. हाथ में दर्द: अगर आपके बाएं हाथ में लगातार दर्द रहता है, तो यह भी हार्ट अटैक के लक्षणों में से एक है .हार्ट अटैक का दर्द बाएं हाथ तक फैल सकता है. कुछ मामलों में, दर्द दोनों हाथों तक पहुंच जाता है और भारीपन या असहजता महसूस कराता है.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
पीठ दर्द: कुछ मरीज़ जो दिल के दौरे से पीड़ित हैं, वे ऊपरी पीठ में दर्द की शिकायत करते हैं. यह दर्द अक्सर कंधे की हड्डियों के बीच होता है. यह महिलाओं में ज़्यादा आम है, लेकिन लोग आमतौर पर इसे मांसपेशियों में खिंचाव या थकान समझ लेते हैं. पेट दर्द: अक्सर अपच या अपच के लक्षण के रूप में भूल जाने वाला ऊपरी पेट दर्द दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है. अगर इन लक्षणों के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ़ और थकान के साथ-साथ मतली या उल्टी भी हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण