सर्दी और बदलते मौसम में छाती में कफ जमना एक आम दिक्कत है. इस समस्या से न सिर्फ सांस लेने में दिक्कत होती है बल्कि खांसी और गले में खराश भी बढ़ सकती है. इसके कारण शरीर में कमजोरी महसूस होती है और रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होते हैं. वैसे तो दवाइयों का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन इस समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय सबसे सुरक्षित और कारगर विकल्प हो सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जो न सिर्फ छाती में जमा कफ को साफ करने में मदद करेंगे बल्कि खांसी और गले में खराश से भी राहत दिलाएंगे.


नींबू और काली मिर्च


नींबू विटामिन सी का अच्छा स्रोत है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. काली मिर्च कफ को बाहर निकालने में मदद करती है. इस मिश्रण का सेवन करने से कफ को खत्म करने के साथ ही गला साफ करने में भी मदद मिलती है. इसका सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर को ऊर्जा मिलती है. एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी काली मिर्च मिलाएं


इसे सुबह खाली पेट पिएं


इसे पीने से आपका गला साफ हो जाएगा और सर्दी के लक्षण दूर हो जाएंगे.


हल्दी वाला दूध


हल्दी वाले दूध में करक्यूमिन होता है, जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है. इस दूध को पीने से छाती में जमा कफ साफ हो जाएगा. इसे पीने से इम्युनिटी मजबूत होगी, शरीर को आराम मिलेगा और आपको अच्छी नींद आएगी. एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं.


इसे सोने से पहले पिएं.


इससे न सिर्फ कफ साफ होगा बल्कि शरीर की इम्युनिटी भी मजबूत होगी.


तुलसी और लौंग की चाय


तुलसी और लौंग दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर हैं. खांसी और गले की खराश को कम करने में मदद करती है. इस चाय को पीने से कफ कम होता है और सांस लेने में आराम मिलता है. इसे पीने से गले की सूजन भी कम होती है. यह शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करती है.


एक कप पानी में 7-8 तुलसी के पत्ते और 2 लौंग डालकर उबालें. इसे छानकर दिन में दो बार पिएं. 4. अदरक और काली मिर्च का काढ़ा अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो गले की सूजन और कफ को कम करते हैं. काली मिर्च संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. इस काढ़े को पीने से खांसी और गले की खराश से राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


 इसका सेवन करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और सर्दी-खांसी के लक्षण कम होंगे. अदरक का रस निकालें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इसमें काली मिर्च पाउडर मिलाएं. पानी को उबाल लें. फिर इसे छानकर पी लें. इसे दिन में दो बार लें.  भाप लेना भाप लेना छाती में फंसे कफ को ढीला करने का एक पुराना और कारगर तरीका है.


भाप लेने से कफ पतला हो जाता है और इसे बाहर निकालना आसान हो जाता है. भाप लेने से नाक के रास्ते साफ होते हैं और श्वसन तंत्र भी खुलता है. भाप लेने से गले की खराश और खांसी भी दूर होती है. एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें. इसमें यूकेलिप्टस या पुदीने की पत्तियां डालें. सिर पर तौलिया रखकर भाप लें। यह प्रक्रिया दिन में 2-3 बार करें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना...