Sugar Scrub: चीनी के साथ इन चीजों को मिलकार बनाएं होममेड स्क्रब, चमक उठेगी स्किन
Skin Brightening Scrub: स्क्रब के लिए चीनी को बहुत अच्छा इंग्रीडिएंट माना जाता है. यह बड़े ही आसानी से चेहरे के डेड स्किन को हटाकर उसे मुलायम और ग्लोइंग बना देता है.
Skin Brightening Scrub With Sugar: अगर आप भी घर बैठे अपनी स्किन को ग्लोइंग लुक देना चाहती हैं तो हमारे बताए गए इन टिप्स को अपना सकती हैं. चेहरे की डेड स्किन को निकालना बहुत जरूरी है. इसके लिए स्क्रब (Scrub) सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के स्क्रब तो मौजूद हैं लेकिन आप जरूर कन्फयूजन में रहती होंगी कि आपके स्किन के हिसाब और बजट के हिसाब से कौन सा स्क्रब लेना बेहतर होगा.
आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए हम आज होम मेड स्क्रब के बारे में बताने आए हैं. इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को घर बैठे ही चमकदार बना सकती हैं. इसके लिए आपको चीनी (Sugar) की जरूरत होगी.. जी हां, चीनी बहुत अच्छा इंग्रीडिएंट माना जाता है स्क्रब के लिए. यह बड़े ही आसानी से चेहरे के डेड स्किन को हटाकर उसे मुलायम और ग्लोइंग बना देता है. तो आइए जानते हैं कि चीनी से आप किस किस प्रकार के स्क्रब बना सकते हैं और उसे अपनी स्किन अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
चीनी और नींबू का स्क्रब
नींबू हमारी स्किन की टैनिंग तो दूर करता ही है साथ ही स्किन को ब्राइट करने का भी काम करता है. इसे बनाने के लिए नींबू के रस में 1 बड़ा चम्मच चीनी को मिलाएं इसमें चाहे तो आप शहद भी मिला सकते हैं. अब इसे मिक्स कर के अच्छे से चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अब स्किन को स्क्रब करें और पानी से धोलें.
चीनी और ग्रीन टी
ग्रीन टी (Green Tea) के उपयोग से आपके ताजगी का अहसास होगा साथ ही यह आपके पिंपल्स को भी कम करने में मदद करेगा. इसे बनाने के लिए एक चम्मच ग्रीन टी की पत्ती लें और उसमें चीनी मिलाएं. इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिला सकते हैं. अब इसे मिक्स कर के पूरे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ दें. अब थोड़ी देर बार चेहरे को रगड़ कर पानी से धोलें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Diet Mantra For Men: बढ़ती उम्र में भी पुरुष मंत्रों के जरिए खुद को रख सकते हैं फिट, जानिए
Weight Lose Drink: इस चमत्कारी पानी से घट सकती है पेट की लटकती चर्बी, जानें इसे बनाने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )