Sugarcane Juice Benefits: गन्ने का जूस पीकर उठाएं कई तरह से अद्भुत फायदे
Sugarcane Juice Benefits: गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, पोटैशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है. जूस में मौजूद शुगर आसानी से अवशोषित हो जाता है. गन्ने का जूस पीने के अद्भुत फायदे हैं.
Sugarcane Juice Benefits: ऊर्जा हासिल करने के लिए गन्ने का जूस सबसे अच्छा जरिया है. इससे आप सुनिश्चित होते हैं कि आपको डिहाइड्रेशन न हो. जूस में शुगर शरीर के जरिए आसानी से अवशोषित हो जाता है. गन्ना अत्यधिक मुफीद है और हमें कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है. ये हमारे शरीर को गर्मी में ठंडा रखता है और सर्दी में गर्म. ये हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाता है, जो कोरोना काल में बेहद जरूरी हो गया है. स्वाद में गन्ना बहुत मीठा होता है, उसमें कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है. गन्ने के जूस को नींबू और सेंधा नमक के साथ मिलाने पर ये और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाता है और शरीर को फौरन ऊर्जा देता है. फाइबर का अधिक लेवल पाए जाने के कारण ये पीलिया, एनीमिया और एसिडिटी की रोकथाम में मदद करता है.
गन्ने का जूस पीने से फायदे
डायबिटिक पीड़ित के लिए मुफीद- गन्ना हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है. उसमें प्राकृतिक मिठास पाई जाती है और शुगर के मरीज को इस्तेमाल करना सुरक्षित है. लेकिन डायबिटीज से पीड़ित हैं तो उसे संतुलित रहें.
लिवर के लिए रामबाण- पीलिया से पीड़ित शख्स को गन्ने का जूस इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. ये जूस लिवर के लिए बेहद मुफीद होता है. ये लिवर के काम को सुधारता है और उससे जुड़ी बीमारियों को दूर करता है.
इम्यूनिटी बढ़ाता है- कोरोना काल में मजबूत इम्यून सिस्टम का होना अहम जरूरत बन गया है. पाबंदी से एक ग्लास गन्ने का जूस पीने से इम्यूनिटी और कई वारयल संक्रमण के खिलाफ हमारी सुरक्षा को बढ़ावा मिल सकता है.
वजन घटाने में मदद- गन्ने के जूस में फाइबर की अत्यधिक मात्रा देर तक भरा रखती है और वजन घटाने में आपकी मदद करती है. ये शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल को भी कम करती है और हमारे दिल को सेहतमंद रखने का काम करती है.
स्किन को चमकदार बनाए- मुहांसे को कम करने में गन्ने का जूस अद्भुत काम करता है. उसमें सुक्रोज की अधिक मात्रा होने से जख्म भरने में सहायता मिलती है. ये स्किन से निशान और शरीर में अपशिष्ट पदार्थ को दूर करता है.
विशेषज्ञों का दावा- अमीर देशों के लिए बूस्टर खुराक दुनिया भर में और मौत का कारण बनेगी
CDC पैनल की सिफारिश- कमजोर इम्यूनिटी वाले अमेरिकियों को लगे कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )