Nilgiri Oil : नीलगिरी का तेल स्किन और बालों के लिए काफी हेल्दी होता है. इसके साथ-साथ यह साइनस, कोल्ड और गले की खराश जैसी परेशानियों को दूर कर सकता है. इसके अलावा नीलगिरी के तेल से कई अन्य समस्याएं जैसे- मुंहासे, एक्ने, शरीर की सूजन और दर्द से भी आराम पा सकते हैं. नीलगिरी के तेल में मौजूद गुण आपके लिए कई तरह से लाभकारी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं नीलगिरी तेल के अन्य स्वास्थ्य लाभ विस्तार से-
सांस संबंधी परेशानियां करे दूर
नीलगिरी का तेल साइनस से जुड़ी समस्याओं के लिए लाभकारी होता है. यह कोल्ड और फ्लू से राहत दिला सकता है. दरअसल, नीलगिरी में एंटी-वारयल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो वायरस के प्रभावों को दूर कर सकता है.
गले की खराश का करे इलाज
नीलगिरी तेल से गले की खराश दूर की जा सकती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण गले के संक्रमण को रोकता है. साथ ही यह सूजन को भी कम कर सकता है. अगर आप गले की खराश से राहत पाना चाहते हैं तो नीलगिरी के तेल को गर्म पानी के साथ पिएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.
सूजन और दर्द करे कम
शरीर सी सूजन और दर्द को कम करने के लिए नीलगिरी तेल का इस्तेमाल करें. इस तेल में एंटी-इंफ्लेटरी गुम पाए जाते हैं जो सूजन को कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं. अगर आपके जोड़ों और स्किन पर किसी तरह सी सूजन हो रही है तो नीलगिरी तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.
पिंपल्स को रोके
नीलगिरी का तेल स्किन से पिंपल्स की परेशानियों को दूर कर सकता है. यह स्किन से घाव भरने में असरदार होता है. साथ ही सूजन को कम करने के साथ-साथ जलन और फाेड़ों को ठीक कर सकता है. इसमें मौजूद गुम स्किन की झुर्रियां, फंगल इंफेक्शन और एक्जिमा से राहत दिला सकता है.
ये भी पढ़ें-