DIY Tips With Aluminum Foil: बहुत अजीब लग सकता है, जब आपसे कहा जाए कि आप कुछ समय के लिए एल्युमीनियम फॉइल (Aluminum Foil) को अपने पैरों पर लपेट लीजिए, इससे आपको लाभ होगा! लेकिन ऐसा करना वाकई बहुत आराम देना वाला (Relaxing) होता है. ना सिर्फ थकान (Tiredness) दूर करने में बल्कि दर्द कम करने (Pain Relieving) में भी यह ट्रिक बहुत फायदा पहुंचाती है. इस आर्टिकल में आपको एल्युमीनियम फॉइल के ऐसे ही लाइफस्टाइल से जुड़ी टिप्स बताए जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं... 


1. बहुत थकान होने पर
जब कभी आपको बहुत थकान लग रही हो और पैरों में असहज करने वाली पीड़ा हो रही हो तब आप अपने पैर के तलुओं पर एल्युमीनियम फॉइल लपेट लीजिए और आराम से लेट जाएं. बेहतर रहेगा कि आप सोने से पहले ऐसा करें, यह विधि आपकी थकान उतारने में बहुत प्रभावी है. रिलैक्स होने लगेंगे और आपको जल्द नींद आ जाएगी.


2. पैरों में दर्द होने पर 
यदि कभी आपके पैर की पिंडलियों यानी काफ में दर्द हो रहा हो तब भी आप अपने पैर के तलुओं से एल्युमीनियम फॉइल को लपेट लें. यह आपका दर्द कम करने में बहुत प्रभावी तरीके से काम करता है. आपको जल्द अकड़न और क्रैंप दूर करने में मदद मिलेगी.


3. जॉइंट्स में परेशानी होने पर


कई बार जॉइंट्स में समस्या हो जाती है. ऐसा अक्सर बड़ी उम्र के लोगों को होता है लेकिन कई बार चोट लगने के कारण युवाओं को भी जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है. ऐसे में आप जोड़ों पर एल्युमीनियम फॉइल लपेट लें. यह आपके जॉइंट्स को रिलैक्स करने का काम करेगी.


4. फॉइल के और भी फायदे



  • पैर के तलुओं पर एल्युमीनियम फॉइल लपेटने से कोल्ड में भी राहत मिलती है.

  • जब आपको अपने कपड़ों पर फटाफट प्रेस (Iron) करनी हो तब आप एल्युमीनियम फॉइल (Aluminum Foil) का उपयोग कर सकते हैं. आप कपड़े के दोनों तरफ एल्युमीनियम फॉइल रखें और प्रेस कर दें. कपड़े के दूसरी साइड में खुद ही प्रेस हो जाएगी.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: मोटापे से बचना है तो बंद करें ऑरेंज जूस पीना, यह है वजह

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में गाड़ी में ना रखें हैंड सैनिटाइजर, जानें कारण