लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. इसमें अगर गड़बड़ी हुई तो पूरे शरीर में गड़बड़ी मच जाएगी. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह सही ढंग से काम करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिवर हमारे शरीर में 500 से अधिक प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार होता है. खाना पचाने के साथ-साथ, खून की सफाई में भी इसका बहुत बड़ा योगदान होता है. खराब खानपान और लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर लिवर पर ही पड़ता है. कई बार होता है कि बहुत ज्यादा मात्रा में अनहेल्दी चीज और फैटी चीजों को खाने से इसका सीधा असर लिवर पर पड़ता है और फैटी लिवर की शिकायत शुरू होती है. 


फैटी लिवर के कारण शरीर में होने लगता है सूजन


जब लिवर में फैट जमा होने लगता है तो लिवर में सूजन होने लगती है और लिवर ठीक से काम नहीं करता है. इस वजह से लिवर में सूजन होने लगता है. और आगे जाकर इससे गंभीर परेशानियां हो सकती है. फैटी लिवर का शिकार होने पर लिवर फेलियर और लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानें फैटी लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचानें. शरीर के ज्वाइंट्स में सूजन फैटी लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं.


शरीर के इन अंगों में अक्सर रहता है सूजन तो हैं फैटी लिवर के शुरुआती लक्षण


फैटी लिवर के शुरुआती लक्षण नहीं दिखते हैं. लेकिन जैसे-जैसे बीमारी अपने अगले स्टेज में बढ़ती है तो समस्या भी बढ़ने लगती है. साथ ही मरीज को भी कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डॉक्टर के पास अगर आप यह दिक्कत लेकर जाएंगे तो वह सबसे सिटी स्कैन इमेजिंग टेस्ट करने की सलाह देते हैं. इसके अलावा ब्लड टेस्ट करान की भी सलाह दी जाती है. इन सभी टेस्टों के जरिए लिवर की स्थिति का पता लगाया जाता है. लिवर में होने वाली दिक्कतों का वक्त रहते पहचान करने के बाद ही डॉक्टर इसकी दवा शुरू करती है. लिवर से जुड़ी समस्या आमतौर पर पेट में दर्द, पाचन में खराबी थकान होना. 


पेट में सूजन


फैटी लिवर की जब दिक्कत शुरू होती है इसका सीधा असर आपके पेट पर दिखाई देत है. क्योंकि इस बीमारी में लिवर का साइज बदलने लगता है इसलिए पेट में सूजन होने लगता है. साथ ही साथ पाचन में दिक्कत पेट में गैस में होना. इन सब चीजों को अक्सर लोग मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 


 पैरों में सूजन


फैटी लिवर के कारण टखनों और पैरों में सूजन होने लगता है. इसलिए इसे आप नॉर्मल चोट या पैर की परेशानी समझकर इसे इग्नोर न करें. लंबे समय से पैरों में सूजन हैं तो यह फैटी लिवर के संकेत हो सकते हैं. जब आपका लिवर सही ढंग से काम नहीं करता है तो ब्लड सर्कुलेशन पर भी इसका इफेक्ट पड़ता है और पैर फुलने लगते हैं. 


उंगलियों में सूजन इसी के लक्षण हैं


लिवर में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो इसका सीधा असर उंगलियों पर पड़ता है. इसकी वजह से उंगलियों में सूजन होने लगते हैं. फैटी लिवर की समस्या आज के समस में आम बात हो गई है. यह बीमारी बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को हो रहा है. इसलिए अपने खानपान में ज्यादा से ज्यादा फ्रेश सब्जी और फल को शामिल करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: बार-बार मीठा खाने का करता है मन, तो आंत से जुड़ी यह गंभीर बीमारी दे चुकी है दस्तक