लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में तीन और नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब तक डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 113 तक पहुंच गई है.


उप चिकित्साधिकारी सुनील रावत ने बताया कि इसके अतिरिक्त स्वाइन फ्लू का भी एक नया मरीज पाया गया है. लखनऊ में अब तक स्वाइन फ्लू के 2185 मरीज सामने आ चुके हैं.


रावत ने बताया कि मोबीन फातिमा को बीते 20 दिनों से बुखार आ रहा था. परिजनों ने उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच कराने की सलाह दी. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त काकोरी निवासी शेरा और गोमतीनगर निवासी आरती में भी डेंगू की पुष्टि हुई है.


उन्होंने बताया कि गुडंबा निवासी एक युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.