भोपालः मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू पीड़ितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ा जा रहा है. राज्य में अब तक स्वाइन फ्लू के 72 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 438 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.


स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. के.एल. साहू ने सोमवार को बताया कि राज्य में एक जुलाई से 18 सितंबर के बीच स्वाइन फ्लू से पीड़ित 72 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं अब तक राज्य में कुल 438 स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान में 132 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है.


साहू के मुताबिक, राज्य में स्वाइन फ्लू, चिकिनगुनिया और डेंगू के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए गए हैं, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि एक से ज्यादा दिन बुखार रहे, गले में तकलीफ हो और सिरदर्द हो तो जांच जरूर करा लें.