जम्मू: जम्मू में स्वाइन फ्लू के कारण राजौरी जिले के रहने वाले एक युवक की मौत हो गयी और इस तरह क्षेत्र में पिछले दो महीनों में इस बीमारी से मृतकों की संख्या तीन पहुंच गयी है.


अधिकारियों ने बताया कि रायात मुश्ताक (24) की 29 सितम्बर को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौत हो गयी. एन1एन1 के लक्षणों वाले मरीजों के लिए बनाये गये एक विशेष वार्ड में मुश्ताक का इलाज चला था.


उन्होंने बताया कि उसकी ‘पाजिटिव’ टेस्ट रिपोर्ट हालांकि अस्पताल में कल ही पहुंची थी.


अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई में एक निजी सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले मुश्ताक की टेस्ट रिपोर्ट से उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि होती है. मुश्ताक मुम्बई में बीमार हो गया था और सितम्बर के अंतिम सप्ताह में उसका परिवार उसे यहां अस्पताल लाया था. पिछले दो महीनों में जम्मू क्षेत्र में स्वाइन फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. 43 वर्षीय एक महिला की 25 अगस्त को जबकि रामबन जिले के रहने वाले 50 वर्षीय एक व्यक्ति की 10 सितम्बर को इस जानलेवा बीमारी के कारण मौत हो गयी थी.