इंदौरः स्वाइन फ्लू से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद इंदौर में मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर नौ पर पहुंच गयी है.
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई की प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि पिछले तीन दिनों में जिन तीन मरीजों की शहर के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई. वे स्वाइन फ्लू से संक्रमित थे.
इन मरीजों के नमूने उनकी मौत से पहले जांच के लिए भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट कल आयी. पंडित ने बताया कि शहर के अस्पतालों के एक जनवरी से लेकर अब तक 32 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.