भुवनेश्वरः कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एच1एन1 वायरस के कारण एक महिला की मौत के साथ ही ओडिशा में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 17 हो गयी है.



स्वाइन फ्लू वार्ड के नोडल ऑफिसर मनोरंजन पटनायक ने बताया कि इसके साथ ही एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मरने वाले की संख्या चार हो गयी है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री पीके जेना ने बताया कि कटक में एससीबी में कल एच1एन1 से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रविवार तक राज्य में मच्छर जनित बीमारी से 227 लोग पीड़ित मिले थे.

उन्होंने बताया कि कल 30 नमूनों में से 11 में मामले की पुष्टि हुयी. उन्होंने बताया कि 11 में से पांच एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दो अपोलो अस्तपाल, एक-एक मामले सुम अस्पताल, कार क्लिनिक और विवेकानंद अस्पताल में सामने आए हैं.