नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू का देशभर में कहर है. कई शहरों में लोग ना सिर्फ इस बीमारी का शिकार हुए बल्कि असमय मौत के मुंह में चले गए. आज हम आपको बता रहे हैं देश के किस हिस्से में स्वाइन फ्लू का असर देखने को मिल रहा है.


स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले-


2017 के आधे साल में 13,188 लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हुए है और 630 से ज्यादा मौतें हुई है, जहां 2016 में 1,786 लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हुए थे और 265 लोगों की मौत हुई थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिन में देश में कम से कम 20 नए स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए है जिसमें से सूरत में 10 मामले, भुवनेश्वर में 5 और लखनऊ में भी 5.

यू.पी

अब तक यू.पी में 7 लोगों की एच1एन1 से मौत हुई है और 129 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए है. वहीं 2016 में स्वाइन फ्लू के 122 मामले और 16 मौतें दर्ज हुई थी. केवल लखनऊ में इस साल स्वाइन फ्लू के मामले 65 तक पहुंच गए है जिसमें से 50 से ज्यादा मामले जुलाई में दर्ज हुए है.


गुरुग्राम-
हरियाणा, गुरुग्राम में अब तक कुल 30 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आएं है. हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि इसमें से 8 स्वाइन फ्लू के मामले वीरवार को देखने को मिले.


स्वाइन फ्लू के मामले वीरवार को देखने को मिले.सूरत-
सूरत में जनवरी से अब तक 37 स्वाइन फ्लू के मामले सामने आए है जिनमें से 6 मरीज अपनी जान गंवा चुके है.

पुणे-
पुणे में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रभाव हुआ है जहां 2017 में स्वाइन फ्लू से 80 मौतें हुई है. अकेले जुलाई में 21 मौते दर्ज हुई है.


दिल्ली एनसीआर-
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जुलाई तक स्वाइन फ्लू से 4 मौतें और 320 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. गाजियाबाद में 2 दिन में 8 पॉजिटिव केस आए है और अब तक शहर में 20 लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हो चुके हैं. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 19 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव केस सामने आए हैं.


चंडीगढ़-
हाल में ही चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू के 4 मामले सामने आए हैं जिससे इस साल शहर में कुल स्वाइन फ्लू के मामले 18 तक पहुंच गए हैं. शहर में पिछले 3 हफ्तों में एच1एन1 वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है.


आगरा-
आगरा में स्वाइन फ्लू के 2 मामलों की पुष्टि की गई है और पिछले 2 महीनों में 6 लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हुए हैं. लेकिन किसी की भी इस बीमारी से मौत की खबर नहीं आई है.


कोलकता-
कोलकता में इस साल 6 लोगों की मौत हुई है और दर्जन से भी ज्यादा स्वाइन फ्लू से पीड़ित लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है जिनमें से 2 की हालत बहुत गंभीर है. पिछले हफ्ते इंस्टीटयूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में एक बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई.


ओडिशा-
ओडिशा में स्वाइन फ्लू के पांच मामले सामने आए हैं.


तमिलनाडु-
जनवरी 2017 से अब तक तमिलनाडू में 3000 लोग एच1 एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस की पकड़ में आ चुके हैं.  तमिलनाडु में कोयंबटूर के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर स्वाइन फ्लू की वजह से दम तोड़ दिया है.


क्या है स्वाइन फ्लू-
डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाइन फ्लू फैलने वाली रेस्पि‍रेटरी डिजीज़ है जो वायरस के टाइप A स्ट्रेन से होता है. वायरस शरीर में दूषित सांस लेने से और गंदे हाथ, आंख, मुंह या नाक पर लगाने से हो सकता है.


स्वाइन फ्लू के लक्षण-
स्वाइन फ्लू के लक्षण वायरल फीवर जैसे ही होते है लेकिन इसका इफेक्ट बहुत ज्यादा होता है और मरीज को तेज बुखार, गला खराब, सुस्त जैसा लगता है. कुछ मरीजों को जी मिचलाना जैसे और डायरिया के लक्षण भी महसूस होते है और गंभीर मामलों में निमोनिया या ऑर्गन फेल्योर होने की आंशका हो सकती है.


स्वाइन फ्लू से ऐसे बचें-




  • भीड़भाड़ वाली जगह में जाते वक्त सावधान रहें और हो सके तो मास्क पहनकर बाहर निकलें.

  • जुकाम और गले में खराश होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें.

  • साफ-सफाई रखें.

  • कुछ भी खाने से पहले हैंडवॉश जरूर करें.