इंदौर में बढ़ा स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 24 की मौत
पिछले 48 घंटों में स्वाइन फ्लू से इंदौर में एक महिला समेत तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसके बाद दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 पर पहुंच गयी है.
![इंदौर में बढ़ा स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 24 की मौत Swine Flu In Indore Claims Three More Lives Toll 24 इंदौर में बढ़ा स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 24 की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/15085829/swine-flu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौरः पिछले 48 घंटों में स्वाइन फ्लू से इंदौर में एक महिला समेत तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसके बाद मौजूदा साल में इस घातक बीमारी के कारण स्थानीय अस्पतालों में दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 पर पहुंच गयी है.
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू के शिकार मरीजों में 39 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक और 59 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. तीनों इंदौर जिले के रहने वाले थे.
पंडित ने बताया कि एक जनवरी से अब तक शहर के अस्पतालों के 90 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 24 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 14 लोग इंदौर के रहने वाले थे. शेष 10 मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिये इंदौर पहुंचे थे.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)