ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 41 लोगों की मौत
ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़ कर 41 हो गयी है.
भुवनेश्वरः ओडिशा में एच1एन1 वायरस से एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वाले की संख्या बढ़ कर 41 हो गयी है.
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को जगतसिंहपुर जिले की एक महिला की बीमारी के कारण मौत हो गयी जबकि राज्य की राजधानी में मंगलवार को अलग-अलग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से दो पुरूषों की मौत हो गयी.
रिजनल मेडिकल रिसर्च सेन्टर (आरएमआरसी) में किये गये लार के 30 नमूने की जांच में मंगलवार को पांच मामलों में एच1एन1 की पुष्टि हुयी.
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि लार के 1089 नमूनों में से राज्य में 355 मामलों की पुष्टि हुयी है.
इससे पहले, राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए थे.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )