अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू से दस और मरीजों की जान चले जाने के साथ ही राज्य में जनवरी से अबतक 316 लोग इस बीमारी के चलते मर चुके हैं.


राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटे में एच 1 एन 1 से संक्रमित दस व्यक्तियों की मौत हो गयी और इस रोग के 201 नये मामले सामने आए हैं.


बुलेटिन के मुताबिक, फिलहाल इस रोग के 23 रोगी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.


पिछले आठ दिन में इस रोग के 1,275 मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. संक्रमण से 2,367 मरीज उबर चुके हैं .


इस बीच तीन विशेषज्ञों का एक केंद्रीय दल स्थिति पर नजर रखने के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है.