नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाने वाला एच1एन1 इंफ्लूएंजा एक बेहद संक्रामक रोग है और एक व्यक्ति से दूसरे में तेजी से फैलता है. 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया था. पिछले एक महीने में स्वाइन फ्लू के मामलों की संख्या महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा है.


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में जहां स्वाइन फ्लू के 1,719 मामले दर्ज किए हैं.वहीं गुजरात में स्वाइन फ्लू से 316 मौतें और इस हफ्ते 3,220 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के कारण 437 लोगों की मौत हुई और इंफेक्शन के 4,245 मामले सामने आए हैं.


पब्लिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्वाइन फ्लू के मामले अभी और अधिक बढ़ सकते हैं.


शोधकर्ताओं का कहना है कि अगस्त में स्वाइन फ्लू के तनाव कम हो जाते हैं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ है.