एक्सप्लोरर
Advertisement
कहीं आपके बच्चे के पेट में कीड़े तो नहीं...ऐसे करें पहचान, और ये है इसका घरेलू इलाज
Worm Infection In Kids: अक्सर बच्चों में पेट में कीड़े होने की समस्या देखी जाती है, जानिए क्या है इसके लक्षण और घरेलू उपाय
Worm Infection In Kids: अक्सर बच्चों को पेट में कीड़े होने की समस्या हो जाती है. इस इंफेक्शन को सॉयल ट्रांसमिटेड हेलमिनिथ कहा जाता है. क्योंकि अधिकतर यह समस्या मिट्टी के माध्यम से बच्चों के शरीर में पहुंचता है. इस वजह से बच्चे को पेट में दर्द से चिड़चिड़ापन और शारीरिक कमजोरी होती है. लेकिन कई बार मां-बाप समझ ही नहीं पाते हैं की आखिर ऐसा हो क्यों रहा, तो चलिए आपको बताते हैं बच्चों के पेट में कीड़े होने के क्या लक्षण हैं और इसका घरेलू इलाज क्या हो सकता है.
बच्चे के पेट में कीड़े होने के लक्षण
1.अगर बच्चे के पेट में कीड़े होते हैं तो उनके पेट में अचानक तेज दर्द हो सकता है.इसके अलावा या तो उन्हें भूख ही नहीं लगेगी या फिर अचानक से भूख लगने की समस्या बढ़ सकती है.
2.पेट में कीड़े होने पर अपच की समस्या हो सकती है. पेट में दर्द और मरोड़ के बाद दस्त की समस्या देखने को मिल सकती है.
3.पेट में जब कीड़े होते हैं तो ये कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य गैसों का उत्पादन करते हैं. इस वजह से बच्चे के मुंह से बदबू आ सकती है.
4.पेट में कीड़े होने पर मल त्यागने वाले रास्ते में खुजली और संक्रमण की समस्या हो सकती है. इसके अलावा बच्चे के मल में सफेद कीड़े भी नजर आ सकते हैं
ये है इसका घरेलू इलाज
1.नीम के पत्ते एंटीबायोटिक होते हैं, जो हर तरह के कीड़े और बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में नीम के पत्तों को पीसकर इसमें शहद मिलाकर बच्चे को खिलाएं.
2.अजवाइन में भी एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो कीड़े को मार देते हैं, ऐसे में आप चुटकी भर काला नमक और आधा ग्राम अजवाइन चूर्ण मिला लीजिए, इस चूर्ण को रात के समय रोजाना गुनगुने पानी से बच्चे को खिलाएं ,कीड़े निकल जाएंगे.
3.आप अपने बच्चे को करेले का जूस भी पिला सकते हैं. इससे भी कीड़े मारने में मदद मिल सकती है.
4.पेट में कीड़े हो जाए तो तुलसी के पत्तों से आप उनका इलाज कर सकते हैं. तुलसी के पत्ते या तुलसी के अर्क से पेट के कीड़े मरते हैं. आप अपने बच्चे को तुलसी के पत्तों का अर्क बना कर दें इससे आराम मिलेगा
5.पपीते का बीज भी इस समस्या में बहुत ही लाभकारी माना जाता है. आप इन्हें सुखा कर इनका पाउडर बना लीजिए और फिर गुनगुने पानी में डालकर इसे रोजाना बच्चे को पिलाएं इससे कीड़े निकल जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या है वो बीमारी जिसके चलते कब्र में भी महफूज नहीं होती लड़कियां, उनके साथ की जाती है घिनौनी हरकत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion