Choking Symptoms: युवक के गले में रोटी फंसने से हुई मौत, जानें किस वजह से आ जाती है दम घुटने की नौबत
Choking Causes: जब दम घुटता है जब गले या सांस की नली में कोई रुकावट हो जाती है. इसीलिए खाना खाते समय ध्यान रखना चाहिए कि खाना जल्दी-जल्दी ना खाएं. साथ ही खाना खाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
Choking Treatment: तमिलनाडु के सलेम जिले में एक घटना घटी जहां एक 21 साल के युवक के गले में रोटी का टुकड़ा फंस जाने से दम घुटने से मौत हो गई. इस युवक ने खाना खाते समय रोटी का बड़ा टुकड़ा लिया और फिर वह सांस नही ले पाया, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया. आपको बता दें कि जब दम घुटता है जब गले या सांस की नली में कोई रुकावट हो जाती है. इसीलिए खाना खाते समय ध्यान रखना चाहिए कि खाना जल्दी-जल्दी ना खाएं, धीरे-धीरे और आराम से खाएं. साथ ही ध्यान रखें कि एकदम से ज्यादा खाना मुंह में भरकर ना खाएं इससे निगलने में कठिनाई हो सकती है.
अगर किसी का दम घुट जाए तो क्या करें?
जब आपके आसपास कोई व्यक्ति, खासतौर पर जब आप एक साथ भोजन कर रहे हों तो अचानक सांस लेने में कठिनाई महसूस हो, तो आपको उस समय थोड़ी चतुराई से काम करने की आवश्यकता है और यह समझने की आवश्यकता है कि उसने भोजन के कारण घुटन महसूस की है. व्यक्ति सांस के लिए हांफ सकता है, कुछ सेकंड के बाद स्थिर हो सकता है , सांस लेने में शोर होगा और पीला पड़ सकता है. घुटन के कारण वह बोल, खांस या सांस नहीं ले सकता. अगर आप किसी को बेहोश पड़े देखें तो दम घुटने की संभावना से हो सकती हैं.
ठीक से खाना न चबाने से घुट सकता है दम
जब व्यक्ति का दम घुट रहा हो तो पेट पर दबाव या हेम्लिच पैंतरेबाज़ी की जानी चाहिए. यहां आपको व्यक्ति की कमर के ऊपर झुकना होता है और व्यक्ति के कंधे के ब्लेड के बीच अपने हाथ से दबाना होता है. यह सिस्टम से फंसे हुए भोजन को बाहर निकालने के लिए मदद मिल सकती है. इस दौरान उनसे कुछ मत पूछो, हो सकता है कि आप वह एक गंभीर स्थिति में हों. साथ ही ध्यान रखें कि उस व्यक्ति के शरीर पर जोर से जोर दबाव डालने पर पसलियां टूट सकती हैं. व्यक्ति के मुंह में अपनी उंगलियां न डालें. ऐसा कोई भोजन नही है जिससे लोगों का दम घुटे, लेकिन लापरवाही से खाने, ठीक से खाना न चबाने या तेजी से खाने की कोशिश करने के कारण घुटन हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )