शरीर के हिस्सों में कभी-कभी गांठ या गिल्टी कई कारणों की वजह से होते हैं. कभी-कभी यह गांठ थायरॉइड के कारण होता है तो यह कभी कैंसर का रूप ले लेता है. कई डॉक्टरों का कहना है कि यह एड्स का फर्स्ट स्टेज भी हो सकता है. आइए जानते हैं. गर्दन और उसके आसपास के एरिया में कई नोड्स मौजूद होते हैं. कई बात तो वह इतने नॉर्मल होते हैं कि आप उसे महसूस भी नहीं कर पाते हैं. टॉन्सिल में भी गर्दन में गुलटी जैसी होकर दर्द करने लगता है कहा जाता है कि वह स्किन के संक्रमन से लड़ता है. और इंफेक्शन कम होने के बाद सूजन कम हो जाती है. लेकिन आज हम बात करेंगे यह मामूली सी दिखने वाली गांठ एड्स का फर्स्ट स्टेज भी हो सकता है. 


एड्स को खत्म तो नहीं किया जा सकता है लेकिन दवाई के जरिए इसे कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है


एड्स  (AIDS) जिसे,  Acquired immunodeficiency syndrome कहते हैं. ये सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी है. ये एचआईवी वायरस के कारण होता है. जिसमें बीमारी शरीर का इम्यून सिस्टम हमला करता है. कई मामलों में इसका एक बड़ा कारण STI यानी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण हो सकता है. इस बीमारी का अब तक इलाज तो नहीं निकल पाया है लेकिन इसे दवाई के जरिए कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है. ऐसे में सबसे जरूरी चीज है कि आप समय रहते ही इसके लक्षणों को पहचानें. 


एड्स के शुरुआती लक्षण


एड्स के शुरुआती लक्षण में 2-4 हफ्ते तक सर्दी-जुकाम या बुखार रहते हैं. इस बीमारी में वायरस आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. इसके अलावा शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. 


गले में सूजन और गिल्टियां


एचआईवी इंफेक्शन के बाद इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विक हो जाता है. इससे आपके गले में सूजन-लिम्प और दर्द महसूस होने लगता है. जिससे सर्दी जुकाम खराश बढ़ जाती है. 


तेजी से वजन कम होना


अचानक से वजन कम होना एड्स की बीमारी के शुरुआती और गंभीर लक्षणों में से एक है. इससे साफ होता है कि आपका इम्यून सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है. मेटाबोलिक प्रोसेस में भी कई तरह की गड़बड़ी चल रही है. इस दौरान खाना शरीर को नहीं लगता है और तेजी से वजन कम होने लगता है. 


स्किन पर लाल चक्कतेदार दाने


स्किन पर लाल दाने एड्स के शुरुआत लक्षण हो सकते हैं. यह आपकी स्किन, मुंह, नाक और आंख के अंदर हो सकते हैं. यह लाल चक्कते लाल, भूरे, गुलाबी या बैंगनी कई रंग के हो सकते हैं.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Foods For Eyesight: बुढ़ापे में भी तेज रहेगी आंखों की रोशनी... अभी से ही खाना शुरु कर दें ये चीजें