मुंह में कैंसर होने के ये हैं सबसे बड़े साइन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं इग्नोर?
मााउथ कैंसर अलग-अलग इंसान पर इसके लक्षण अलग तरह के दिखाई दे सकते हैं. अगर कोई घाव बहुत दिनों से होंठ, मुंह और जीभ पर लगातार हो रहे हैं और ठीक नहीं होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
मााउथ कैंसर के अलग-अलग इंसान पर इसके लक्षण अलग तरह से दिखाई दे सकते हैं. अगर कोई घाव बहुत दिनों से होंठ, मुंह और जीभ पर है और वह ठीक नहीं होता है तो यह सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मुंह के अंदर एक सफेद या लाल धब्बा, ढीले दांत, आपके मुंह के अंदर कोई गांठ या वृद्धि, मुंह में दर्द, कान में दर्द, और निगलने, मुंह खोलने या चबाने में कठिनाई या दर्द जैसी दिक्कत कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
आपकी गर्दन में गांठ हो सकती है जो बढ़े हुए लिम्फ नोड के कारण होती है. गर्दन में एक या एक से अधिक लिम्फ नोड्स में सूजन मुंह और ऑरोफरीन्जियल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. यह अपने आप या मुंह और ऑरोफरीन्जियल कैंसर के अन्य लक्षणों के साथ दिखाई दे सकता है. यह लाल दर्दनाक गांठ आमतौर पर कैंसर के बजाय संक्रमण का संकेत देती है. आने-जाने वाली गांठें आमतौर पर कैंसर के कारण नहीं होती हैं. कैंसर आमतौर पर एक गांठ बनाता है जो धीरे-धीरे बड़ी होती जाती है.
पूरी दुनिया में हर साल मुंह के कैंसर के करीब 3.77 लाख केस आते हैं. इनमें से करीब 1.77 लाख की मौत हो जाती है, जो सभी तरह के कैंसर से होने वाली मौत का करीब 2 प्रतिशत है. ऐसे में आइए जानते हैं माउथ कैंसर (Mouth Cancer) कैसे और किन वजहों से होता है.
माउथ कैंसर क्या है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मुंह के बाहरी और अंदरुनी हिस्से जैसे- लिप्स, मसूड़े, जीभ, गाल के अंदर, मुंह में, जीभ के नीचे के हिस्सों में माउथ कैंसर हो सकता है. इस कैंसर को ओरल कैंसर भी कहते हैं. कुल मिलाकर मुंह में होने वाले कैंसर को माउथ कैंसर कहा जाता है.
माउथ कैंसर किन वजहों से होता है
मुंह के कैंसर में मुंह की कोशिकाओं में DNA में म्यूटेशन होने लगता है. मतलब इस बीमारी में कोशिकाओं के डीएनए क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. इनमें पर्यावरणीय कारण, तंबाकू में मौजूद केमिकल, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें, फूड में मौजूद टॉक्सिन केमिकल्स, रेडिएशन, अल्कोहल के केमिकल्स, बैंजीन, एस्बेस्टस, अर्सेनिक, बेरेलियम, निकेल शामिल हैं.
माउथ कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा किसे होता है
गुटका-तंबाकू का सेवन करने वालों को मुंह के कैंसर का खतरा कई गुना ज्यादा होता है. सिगरेट, बीड़ी, सिगार या तंबाकू किसी रुप में लेने वालों में यह कैंसर तेजी से फैल सकता है. शारीरिक संबंधों से फैलने वाले ह्यूमन पेपिलोमावायरस से भी माउथ कैंसर हो सकता है, इसलिए हमेशा सुरक्षित यौन संबंध ही बनाना चाहिए. ऐसे लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें भी माउथ कैंसर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ जाता है यूरिक एसिड का लेवल, इन आयुर्वेदिक तरीकों से करें कंट्रोल
माउथ कैंसर के क्या लक्षण हैं
1. मुंह के अंदर एक सफेद या लाल रंग का पैच बनना.
2. दांतों में ढीलापन आना.
3. मुंह के अंदर लंप या कुछ गांठ बढ़ना.
4. मुंह में अक्सर दर्द रहना.
5. कानों में लगातार दर्द होना.
6. खाना निगलने में दिक्कत होना.
7. होंठ या मुंह का घाव, जो इलाज बाद भी ठीक न हो.
ये भी पढ़ें: ठंड के मौसम में सीने में होने लगी है जकड़न? हार्ट अटैक का हो सकता है संकेत
मुंह के कैंसर से बचाव कैसे करें
1. तंबाकू का सेवन तुरंत बंद कर दें.
2. शराब न पिएं.
3. बहुत ज्यादा धूप में बाहर न निकलें.
4. मुंह से जुड़ी किसी भी परेशानी में डॉक्टर से संपर्क करें.
5. हेल्दी खाना खाए.
6. प्रोसेस्ड फूड, सैचुरेटेड फूड, डिब्बाबंद फूड से दूरी बनाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: खाली पेट अंजीर का पानी पीने से दूर होती हैं पेट की समस्याएं, जानें फायदे और पीने का तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )