Coronavirus cases in India: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) अब तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल है. वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी ओमिक्रोन संक्रमित कर रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार बताया जाता है कि डेल्टा की तुलना में ये उतना खतरनाक नहीं है, लेकिन इसकी संक्रमित करने की क्षमता काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. 


हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ओमिक्रोन के लक्षण महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग प्रकार के देखने को मिल रहे हैं. सर्वे में एक तिहाई पुरुषों ने बताया कि वे इससे पीड़ित रहे जबकि 40 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि वे थकावट महसूस कर रही हैं. इससे साबित हुआ की ओमिक्रोन का असर महिलाओें पर अधिक देखने को मिल रहा है.


Covid-19: कोरोना काल में खांसी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी


जब ओमिक्रोन ने दक्षिण अफ्रीका में दस्तक दी थी तब लोगों में शुरुआती लक्षण के तौर पर थकान होना ही देखा गया था. इसके अलावा शरीर में दर्द और सिरदर्द की समस्या भी लोगों में देखी गई. स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना के 62 फीसदी केस में थकान एक प्रमुख लक्षण रहता है. हालांकि कभी-कभी लोग इसे लाइफस्टाइल की वजह से होना भी मान लेते हैं.


Covid-19: Omicron Variant के मरीज को सांस लेने में हो रही है दिक्कत? बरतें ये सावधानियां तो नहीं होगी कोई परेशानी


महामारी एक्सपर्ट डॉ. सचिन नागरानी ने कहा कि मानसिक या शारीरिक परिश्रम या बीमारी की वजह से होने वाली अत्यधिक थकान के रूप में परिभाषित किया गया है. लेकिन उनका मानना है कोरोना के शुरुआती दौर में आपको थकान के लक्षण महसूस हो सकते हैं लेकिन कई बार ये अन्य वजहों से भी देखी जा सकती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.