पीरियड्स (Periods) के दौरान दवा लेना महिलाओं के लिए आम बात है. कुछ महिलाएं या लड़कियां अक्सर पीरियड्स में दवा लेती हैं. वहीं कुछ महिलाओं की पीरियड्स सच में कष्टदायक होती है. ऐसी महिलाओं के साथ एक दिक्कत यह है कि बिना दवा खाए उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है. डॉक्टर के मुताबिक रेग्युलर दवा खाने के कारण कई बार पेट खराब, मतली, उल्टी, और दस्त भी हो सकते हैं. इसलिए कभी भी पीरियड्स में बार-बार दवा खाने की लत न लगाएं. पेट में दर्द और ऐंठन होने पर गुनगुना पानी पिएं या हॉट वाटर बैग से सेकाई कर लें. लेकिन हर बार दवा खाना हेल्थ के हिसाब से ठीक नहीं है. 


पीरियड्स में बार-बार दवा लेना कितना हानिकारक है?


आपको जानकर हैरानी होगी कि पीरियड्स में बार-बार दवा लेने से यह आपके पेट को एक हद तक परेशान कर सकती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं पेट में अल्सर और इंटरनल ब्लीडिंग का खतरा भी बढ़ जाता है. दवा खाने से पेट खराब होने का जोखिम रहता है इसलिए हमेशा डॉक्टर सलाह देते हैं कि इस खाना या दूध के साथ ही लेना चाहिए. 


हेवी ब्लीडिंग वाले को दवा सोच समझकर खानी चाहिए


दवा हमेशा इंटरनल ब्लीडिंग के जोखिम को बढ़ाती है. जिसके कारण काफी समय तक ब्लीडिंग हो सकती है. जिन महिलाओं को हेवी ब्लीडिंग या फ्लो होता है. उन्हें तो बिल्कुल भी दवा लेने से बचना चाहिए. और अगर दवा लेना ही है तो उन्हें दवा से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए.  


आमतौर पर पीरियड्स के दौरान ली जाने वाली दवाएं वह हार्मोनल बर्थ को कंट्रोल करने वाली दवाएं होती हैं. पीरियड्स के दौरान बॉडी और पैर में दर्द, हेवी ब्लीडिंग को एक हद तक कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. हालांकि इसके कई साइडइफेक्ट्स भी हो सकते हैं. जैसे सिरदर्द, मतली, मूड स्विंग साथ ही ब्लड क्लॉट जैसी दिक्कतें शामिल है. सभी पीरियड्स वाले दवा के साइडइफेक्ट्स नहीं होते हैं. लेकिन कुछ के गंभीर होते हैं. जिन्हें लेने से पहले डॉक्टर की सलाह बेहद जरूरी है. 


ये भी पढ़ें: Mango In Diabetes: क्या डायबिटीज से पीड़ित मरीज खा सकते हैं आम? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट?