ज्यादा प्रोटीन लेने से शरीर को होने लगते हैं ये 6 गंभीर नुकसान...खतरनाक हो सकती है कंडीशन
High Protein Side Effects: अधिक मात्रा में प्रोटीन लेने से मुंह में बदबू, कब्ज, दस्त, डिहाइड्रेशन और किडनी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है
![ज्यादा प्रोटीन लेने से शरीर को होने लगते हैं ये 6 गंभीर नुकसान...खतरनाक हो सकती है कंडीशन Taking more and high protein causes serious damages to the body ज्यादा प्रोटीन लेने से शरीर को होने लगते हैं ये 6 गंभीर नुकसान...खतरनाक हो सकती है कंडीशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/5691a532cd12d75eb38855903a90299e1686814236476603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
High Protein Side Effects: बीमारियों को दूर करके खुद को सेहतमंद रखने के लिए शरीर में प्रोटीन की मात्रा होना बहुत जरूरी है. क्योंकि प्रोटीन शरीर के लिए एक जरूरी माइक्रो न्यूट्रिएंट्स में से एक है. यह शरीर की मांसपेशियों की ग्रोथ से लेकर हार्मोन रेगुलेट और इम्यून जंक्शन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. लेकिन कहते हैं कि कोई भी चीज जरूर से ज्यादा नुकसान पहुंचती है ठीक उसी तरह से अगर आप बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन कर रहे हैं तो आपको गंभीर नुकसान भी हो सकता है. दरअसल इन दोनों लोग बॉडीबिल्डिंग के चक्कर में हाई प्रोटीन डाइट ले रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि उन्हें इसका खामियाजा सेहत गंवाकर करना पड़ सकता है. आईए जानते हैं ज्यादा प्रोटीन लेने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है.
वजन- अब तक आपने सुना होगा कि जो लोग वेट लॉस कर रहे हैं उन्हें प्रोटीन के सेवन की सलाह देती है लेकिन अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में ले रहे हैं तो इससे आपका वजन बढ़ जाएगा. इसलिए हमेशा आपको अपने प्रोटीन साइज पर ध्यान देना चाहिए. एक स्टडी के मुताबिक प्रोटीन की अधिकता शरीर में फैट की तरह स्टोर हो जाती है जो शरीर में अमीनो एसिड को भी बढ़ाने लगती है.
थकान- ज्यादा प्रोटीन लेने से आप हर वक्त थका हुआ महसूस कर सकते हैं. क्योंकि ये आपकी किडनी, लीवर और बोंस पर जरूर से ज्यादा स्ट्रेस डालता है ताकि वह और ज्यादा वर्क कर सके. ऐसे में आप हर वक्त थका हुआ सुस्त महसूस कर सकते हैं.
कब्ज- ज्यादा प्रोटीन को पचना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको पाचन से जुड़े दिक्कत आ जाती है और आप कब्ज से परेशान हो सकते हैं. आपको ब्लोटिंग से भी दो-चार होना पड़ सकता है
कैल्शियम लॉस- अधिक मात्रा में प्रोटीन लेने से आपका कैल्शियम लॉस हो सकता है. इससे हड्डियां कमजोर हो सकती है और जोड़ों से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती है. रिसर्च गेट के मुताबिक जो लोग हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं उनकी हड्डियों को काफी कमजोर पाया गया है. इससे आप ऑस्टियोपोरोसिस से भी दो-चार हो सकते हैं,
किडनी- प्रोटीन का ज्यादा मात्रा में सेवन करना किडनी से जुड़ी बीमारी और डिहाइड्रेशन का भी कारण बन सकता है.इसके अलावा मूह से बदबू औऱ डायरिया जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है..
यह भी पढ़ें: दांत के दर्द से लेकर पथरी तक... तुलसी को ऐसे करते रहें इस्तेमाल, ये बीमारियां रहेंगी दूर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)