दर्द दूर करने वाली ये दवाई सुखा सकती है शरीर का खून...हो सकती है ये गंभीर बीमारी: रिपोर्ट
अगर आप भी लंबे वक्त से एस्पिरिन नाम की दर्द निवारक दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको गई गंभीर बीमारी हो सकती है.स्टडी में एस्पिरिन का सेवन करने वालों में एनीमिया का जोखिम पाया गया है.
Aspirin Medicine Harmful Effects: एस्पिरिन नाम की एक दवा है. लगभग इस दवाई के बारे में सभी को जानकारी है. ये एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल दर्द दूर करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इससे बुखार भी कम होता है. वहीं हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए भी अक्सर कई लोग एस्पिरिन दवा ले लेते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ये दवाई आपको और भी बीमार कर सकती है. यही वजह है कि डॉक्टर्स लोगों को इस से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल हाल में हुई एक स्टडी में यह सामने आया है कि एस्पिरिन का डोज आपके शरीर से खून सुखा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
क्या कहती है स्टडी
आपको बता दें कि एस्पिरिन दर्द निवारक और anti-inflammatory प्रभाव के लिए जाना जाता है. दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी कुछ हृदय संबंधी अतिथियों के लिए एस्पिरिन को दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि अगर जो लोग इस दवाई को लंबे समय तक खा रहे हैं. उनके लिए ये शोध किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. नए शोध में पता चला है जो लोग एस्पिरिन का सेवन करते हैं उनमें एनीमिया का जोखिम पाया गया है. स्टडी में सामने आया है कि कम खुराक वाली एस्पिरिन बुजुर्ग लोगों में आयरन की कमी वाले एनीमिया के खतरे को 20 फ़ीसदी तक पढ़ा देती है.एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक रैंडम 1900 से अधिक लोग जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक थी उन्हें इकट्ठा किया गया. एस्पिरिन लेने वाले लोगों के बीच एनेमिया विकास के 23.5 फीस दी जोखिम का संकेत देखा गया.
इस तरह से भी नुकसान पहुंचाती है एस्पिरिन
एस्पिरिन दवा पेन किलर के साथ-साथ ब्लड थिनर का भी काम करती है. यह ब्लड क्लोटिंग को रोकती है. इसके फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं. चाहे इसे कम डोज़ में ही क्यों ना लिया जाए. इसकी वजह से पाचन की समस्या पैदा हो सकती है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के मुताबिक एस्पिरिन की अधिक खुराक पेट और आंतों की परत में जलन पैदा कर सकती है, जिससे पेट में दर्द, बेचैनी, रक्तस्राव जैसे लक्षण हो सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: जंगली कुत्ते के मुंह में महिला ने दे दिया अपना हाथ, चबा डाली उंगलियां, रुह कंपा देगा ये Video
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )