ताइपेः सर्दी-जुकाम या फ्लू जैसे इंफेक्शंस के इलाज के लिए पेनकिलर्स लेना भारी पड़ सकता है, क्योंकि इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. जी हां, एक रिसर्च में ये बात साबित हुई है.


क्‍या कहती है रिसर्च-

रिसर्च के मुताबिक, रेस्पिरेटरी सिस्टम से संबंधित इंफेक्शन के दौरान नॉन-इंफ्लामेटरी ड्रग्स (एनएसएआईडी) के इस्तेमाल से हार्ट अटैक का खतरा 3.4 गुना बढ़ जाता है.

वहीं, हॉस्पिटल में ग्लूकोज के साथ नस में दी जाने वाली पेन किलर दवा से इसका खतरा 7.2 गुना बढ़ जाता है.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट-

ताइपे सिटी में नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के चेंग-चुंग फांग ने कहा कि डॉक्टर्स को इस बात का पता होना चाहिए कि रेस्पिरेटरी सिस्टा से संबंधित इंफेक्शन के दौरान एनएसएआईडी के इस्तेमाल से हार्ट अटैक का खतरा और बढ़ जाता है.

वहीं दूसरी ओर, जब मरीज को इंफेक्शन होता है और उसने कोई दवा नहीं ली, तो एक हेल्दी व्यक्ति की तुलना में उसे हार्ट अटैक का खतरा 2.7 फीसदी अधिक होता है.

शोधकर्ताओं का मानना है कि इंफेक्शन फ्री होने के लिए मरीज ने जब दवाओं का इस्तेमाल किया, तो उसे दिल के दौरे का खतरा गिरकर 1.5 गुना रह गया.

यह अध्ययन पत्रिका 'इन्फेक्शियस डिजिज' में प्रकाशित हुआ है.