तिरूवल्लुर: तमिलनाडु राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के कारण तमिलनाडु में 35 लोगों की मौत हो गई है.
बुखार के मामलों से निपटने की तैयारियों की निगरानी के लिए यहां एक सरकारी अस्पताल के दौरे के बाद स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि इस साल जनवरी से तमिलनाडु में बुखार के 10,032 मामले सामने आये हैं. इसमें से 35 लोगों की डेंगू से मौत हुयी है.
डेंगू का पूर्ण इलाज संभव होने का दावा करते हुये राधाकृष्णन ने कहा कि कुछ मामलों में समय पर उचित इलाज की कमी के कारण मौतें हुयी हैं.