एक्सप्लोरर
Skin Care Tips: टैन रिमूविंग के लिए आजमाएं ये फ्रूट फेस मास्क, जानें बेस्ट स्किन केयर टिप्स
Tan Removing Tips: अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं तो इसे रिमूव करने के लिए फलों का इस्तेमाल सबसे अच्छा साबित हो सकता है. आइए बताते हैं कि टैनिंग को रिमूव करने के फ्रूट फेस मास्क.
![Skin Care Tips: टैन रिमूविंग के लिए आजमाएं ये फ्रूट फेस मास्क, जानें बेस्ट स्किन केयर टिप्स Tan Removing Tips fruit face mask help to remove Skin problems Skin Care Tips: टैन रिमूविंग के लिए आजमाएं ये फ्रूट फेस मास्क, जानें बेस्ट स्किन केयर टिप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/17105041/skin-care.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टैन रिमूविंग
Skin Care: आज की लाइफस्टाइल में स्किन का ख्याल (Skin Care Tips) रखना काफी जरुरी हो गया है. कई बार महिलाएं स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए सूरज की किरणों से बचती हैं और ऐसा करने के लिए वे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार ज्यादा देर तक बाहर रहने के कारण यह उतना कारगर साबित नहीं होता और टैनिंग हो जाती है. इस कारण आपकी त्वचा डल और पैची दिखाई पड़ती है.
टैनिंग की वजह से स्किन टोन भी अलग से दिखाई देने लगती है. कई महिलाएं इससे बचने ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty Treatment) लेती हैं. जिसमें कई बार कुछ ऐसे केमिकल्स यूज होते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में यहां जानिए कुछ ऐसे फ्रूट फेस मास्क जो टैनिंग को रिमूव (Tan Removing Tips) करने में आपकी मदद करता है...
पपीता-शहद का मास्क
आपकी डल और पैची स्किन से टैन रिमूविंग फेस मास्क में पपीता और शहद का मास्क काफी कारगर साबित हो सकता है. पपीता (Papaya) रोम छिद्रों को खोलता है और शहद प्राकृतिक निखार देता है. यह स्किन को सन डैमेज से भी बचाता है. यह आपकी स्किन के लिए एक नेचुरल प्रोडक्ट भी साबित होता है.
इस तरह इस्तेमाल करें
- एक बड़ा चम्मच पपीते का गूदा और एक बड़ा चम्मच शहद लें.
- एक बाउल में पपीते को मैश करें, फिर उसमें शहद मिला लें.
- अब दोनों को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें
- फेस को अच्छी तरह क्लीन कर लें और फिर इस पैक को स्किन पर लगाएं.
- करीब 15-20 मिनट के लिए इसे फेस पर छोड़ दें.
- अब हल्का मसाज करते हुए पानी से फेस को धो लें.
पपीते-ऑरेंज जूस का पैक
यह टैन रिमूविंग के लिए सबसे अच्छे फेस पैक में से एक माना जाता है. इस फेस पैक को हर टाइप की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है,
इस तरह करें इस्तेमाल
- सबसे पहले पके पपीते का एक टुकड़ा और दो चम्मच ऑरेंज जूस लें.
- पपीता को अच्छी तरह मैश कर लें.
- अब उसमें थोड़ा सा ऑरेंज जूस मिला लें.
- फेस को अच्छी तरह साफ कर लें और इस पैक को लगाएं.
- करीब 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें.
- अब हल्का-हल्का मसाज करते हुए इसे धो लें.
स्ट्रॉबेरी और मलाई का फेस पैक
- सबसे पहले चार-पांच स्ट्रॉबेरी और दो बड़ा चम्मच दूध की मलाई लें
- स्ट्रॉबेरी को क्रश करें और इसमें मलाई मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें
- करीब 20-30 मिनट तक इसे फेस पर लगाए रखें
- इसके बाद फेस को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें
संतरे का रस और दही फेस पैक
संतरा एक ऐसा फ्रूट होता है जो फेस ग्लो करने में काफी मदद करता है. इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण मेलेनिन को कम करता है. वहीं, दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है और इसकी इलास्टिसिटी भी बढ़ाता है.
इस तरह इस्तेमाल करें
- एक बड़ा चम्मच संतरे का रस और एक चम्मच लें दही.
- संतरे का रस और दही को अच्छी तरह मिला लें और पेस्ट बना लें.
- अब इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा लें.
- करीब आधे घंटे के लिए इसे फेस पर छोड़ दें.
- अब फेस को पानी से अच्छी तरह धो लें.
ये भी पढ़ें
Indian Museum's: भारत को कितनी अच्छी तरह जानते हैं आप? ये म्यूज़ियम खुद में समेटे हैं आज़ादी का इतिहास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion