Tattoo Side Effects : कई लोगों को टैटू बनवाने का काफी ज्यादा शौक होता है. खासतौर पर युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज होता है. अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है, तो इससे पहले शरीर में इसके होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लें. जी हां, शरीर पर टैटू बनवाना भले ही आपको आकर्षक बना सकता है, लेकिन इससे आपके शरीर को कई नुकसान भी हो सकते हैं. आज हम इस लेख में आपको टैटू से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे. 


टॉक्सिक इंक्स


ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा प्रायोजित स्टडी में देखा गया है कि  प्रत्येक पांच टैटू इंक में से एक में कार्सिनोजेनिक केमिकल्स होता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर हो सकता है. टैटू के इंक में एल्यूमिनियम और कोबाल्ट होता है. यह आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. 


मांसपेशियों को पहुंचाता है नुकसान


स्किन पर अगर आपको टैटू बनवाने का शौक है तो इससे आपकी स्किन और मांसपेशियों को काफी नुकसान हो सकता है. दरअसल,  कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं, जिसमें सुई आपके शरीर की गहराई चुभ जाती है. इससे आपकी मांसपेशियों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. एक्सपर्ट का कहना है कि आपके शरीर के जिस स्थान पर तिल है वहां टैटू न बनवाएं. 


हेपेटाइटिस बी का खतरा 


अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं तो पहले हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगाएं. हमेशा ध्यान रखें कि  स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाएं. दरअसल स्पेशलिस्ट साफ-सफाई और उपकरण का विशेष ध्यान रखते हैं. वहीं, जहां पर आप टैटू बनवाएं हैं वहां पर हर दिन एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं. 


ये भी पढ़ें: 


Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन


Right For Packing Food: एल्युमीनियम फॉइल और बटर पेपर में से हेल्थ के लिए कौन है बेहतर, यहां जानें