शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनवाएं टैटू, वरना भुगतना पड़ेगा खतरनाक अंजाम
टैटू बनवाने के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. टैटू बनवाने वाले व्यक्ति को संक्रमण से लेकर एलर्जी तक कई शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
Tattoo Side Effects: स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए ज्यादातर लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाते हैं. कई लोगों को टैटू बनवाने का इतना शौक होता है कि वो इससे जुड़े साइड इफेक्ट्स पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझते. जबकि इसे बनवाने से पहले आपके लिए कई बातों पर विचार करना जरूरी होता है, जैसे- किस हिस्से पर टैटू बनवाना सही रहेगा कि शरीर को कोई नुकसान न पहुंचे.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, टैटू बनवाने के कई साइड इफेक्ट्स होते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. टैटू बनवाने वाले व्यक्ति को संक्रमण से लेकर एलर्जी तक कई शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो आगे चलकर और बड़ा खतरा भी बन सकता है.
यह तब आता है जब वेल्स टैटू आर्टिस्ट, बॉडी पियर्सर्स और कॉस्मेटिक क्लीनिकों के लिए मैंडेटरी लाइसेंसिंग शुरू करने वाला ब्रिटेन का पहला देश बनने जा रहा है. इन सख्त नियमों का उद्देश्य लाइसेंस धारकों का एक पब्लिक रजिस्टर बनाकर इन्फेक्शन की संभावना को कम करना है. नई योजनाओं के तहत लगभग 3500 टैटू आर्टिस्ट को लाइसेंस हासिल करने की जरूरत होगी.
शरीर के इन अंगों पर न बनवाएं टैटू
शरीर के कुछ हिस्सों पर टैटू बनवाने से हर किसी को बचना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से कई तरह के खतरे पैदा हो सकते हैं. लोगों को अपने जननांगों और आंतरिक होंठ पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए, क्योंकि इन जगहों का जख्म भरने में काफी समय लगता है. इसके अलावा, आपको हथेलियों और पैरों के तलवे पर भी टैटू बनवाने से बचना चाहिए. कुछ लोग जीभ और मसूड़ों पर भी टैटू करवाते है, जिसको भी ठीक होने में लंबा समय लगता है और ये कई मुश्किलें भी पैदा कर सकता है.
कब पैदा होती है परेशानी?
1. ओवरलैपिंग करना
एक ही टैटू पर ओवरलैपिंग कराना घातक साबित हो सकता है, इसलिए हमेशा इसे कराने से बचें.
2. खराब उपकरण का इस्तेमाल
अगर टैटू खराब उपकरण के इस्तेमाल से बनाया जा रहा है तो ये आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए टैटू बनवाने से पहले सैलून पर जाएं और ऑनलाइन फीडबैक जरूर देखें.
3. संक्रमण का डर
टैटू बनवाने के बाद सबसे ज्यादा डर संक्रमण होने का होता है, जो बढ़ते-बढ़ते खतरनाक स्तर तक भी पहुंच सकता है. अगर आपके टैटू के चारों ओर लाल पड़ रहा है, दर्द हो रहा है या मवाद निकल रहा है, तो तुरंत आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि ये संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Raw Salad: क्या कच्ची सब्जियां खाना सेहत के लिए नुकसानदेह? आयुर्वेद एक्सपर्ट ने दिया जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )