(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Teeth Regrowth: बचपन में ही नहीं 25-30 की उम्र में उगेंगे दांत, आ रही ऐसी दवा
एक ऐसी दवा मार्केट में जल्द ही आ सकती है, जो टूटे हुए दांतों को फिर से उगा सकती है. उम्मीद है और दांतों के महंगे इम्प्लांट की जगह ले सकती है. अभी तक इसका का चूहों पर ट्रायल हो चुका है.
Teeth Regrow Medicine: 20, 25 या 30 साल की उम्र में अगर आपके दांत किसी वजह से टूट जाते हैं तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि अब बचपन के दूध की दांत की तरह ही इसे भी उगाना काफी आसान होगा. मतलब अब किसी भी उम्र में नए दांत उग आएंगे. जापान की एक स्टार्टअप का दावा है कि उनसे दांत उगाने वाली दवा बना ली है. सबकुछ सही रहा तो 2030 तक यह दवा मार्केट में भी आ जाएगी. ऐसा होने पर आप कई प्रॉब्लम से बच सकते हैं.
दरअसल, अभी बड़ी उम्र में दांत टूटने पर गंभीर समस्या हो जाती है. डेंटल इंप्लांट और डेन्चर जैसे ट्रीटमेंट की मदद ले भी ली जाए तो ये काफी महंगे होते हैं और लंबे समय में इनके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं.ऐसे में इसकी दवा आने से मेडिकल सेक्टर में एक बड़ी क्रांति आ जाएगी.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
दांत उगाने वाली दवा का ट्रायल
रिपोर्ट्स के अनुसार, दांतों को दोबारा उगाने वाली ये दवा ह्यूमन ट्रायल फेज में है. अभी तक इस ड्रग का ट्रायल चूहों पर हुआ है, जिसके रिजल्ट चौंकाने वाले हैं. इस दवा को जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टार्टअप टोरेग्राम बायोफार्मा ने बनाया है. स्टार्टअप का टारगेट है कि साल 2030 तक दांत उगाने वाली दवा बाजार में आ सकती है. दवा उन मरीजों के लिए सबसे ज्यादा फायेदमंद हो सकती है, जिनके कुछ दांत जन्म से ही गायब हैं यानी वे कॉनजेनिटल एनोडोंटिया के शिकार हैं.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
दवा किस तरह काम करती है
दवा को बनाने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उन लोगों के लिए भी कारगर होगी, जिनके दांत यंग एज में किसी न किसी वजह से टूट जाते हैं. यह ड्रग उस प्रोटीन को टारगेट करती है, जो दांतों की ग्रोथ को रोकती है. शोधकर्ता नए ड्रग को दांत न होने की प्रॉब्लम का भी एक ऑप्शन बनाने में जुटे हैं.
दांत उगाने वाली दवा की कीमत
ड्रग की सेफ्टी चेक का पहला फेज काफी अच्छा रहा है. साल 2025 में इसका स्टेज 2 ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. इसमें दवा कितनी असरदार है, इसका आंकलन किया जाएगा. इस दवा को जन्मजात एनोडोंटिया वाले 2 से 7 साल के मरीजों को दिया जाएगा. उम्मीद है कि इस एंटीबॉडी दवा की कीमत 1.5 मिलियन येन यानी करीब लाख रुपए हो सकती है. इसे हेल्थ इंश्योरेंस में भी कवर किया जा सकेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )