Texas twin girls born on different years: एक महिला ने दो जुड़वा बच्चियों को अलग-अलग दिनों और साल में जन्म दिया है. यह खबर आपको थोड़ी देर के लिए आश्चर्य में डाल सकती है. यह खबर सुनते ही कोई भी बोल पड़ेगा दो जुड़वा बच्ची...अलग-अलग साल और दिन आखिर ये हुआ कैसे? लेकिन ऐसा हुआ है. न्यूयार्क पोस्ट ने भी इस खबर की पुष्टि की है. तो चलिए बताते हैं आखिर ऐसा हुआ कैसे?


न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक


न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक काली जो नाम की महिला और उनके पति क्लिप जोकि टेक्सस में रहते हैं. वह हाल ही में दो जुड़वा बच्चियों के माता-पिता बनें. दरअसल, हुआ यह कि काली जो ने अपनी पहली बेटी एनी जो को 31 दिसंबर साल 2022 की रात 11.55 बजे जन्म दिया था. वहीं दूसरी बेटी को अगले दिन यानी 1 जनवरी 2023 की सुबह 12.03 बजे जन्म दिया . जैसा कि आपको पता है रात के 12 बजते ही दिन बदल जाता है इसलिए इन दोनों बच्चियों की जन्म की सालें बदल गई साथ ही दिन बदल गया और यह दोनों जुड़वा बच्चियां न्यूज में आ गईं.


 




इस वजह से जुड़वा बच्चियों ने अलग-अलग साल और दिन में लिया जन्म


न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक इस कपल ने सोचा कि बच्चे न्यू ईयर के बाद ही जन्म लेंगे. लेकिन हुआ कुछ उलट. बच्चियों ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जन्म लिया. बच्चियों की मां काली जो ने खुशी शेयर करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपनी बेटियों की तस्वीर भी शेयर भी की है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए काली ने लिखा, 'क्लिफ और मैं आप लोगों के साथ अपनी जुड़वा बच्चियों के होने की खुशी शेयर कर रहे हैं. हमें एनी जो और एफी रोज स्कॉट जो बेबी गर्ल हुई है जिस पर हमें गर्व है!


जुड़वा बच्चियों की मां काली जो ने दिया ऐसा रिएक्शन


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 की आखिरी बच्ची है मेरी पहली बेटी एनी हैं. इसने 31 दिसंबर साल 2022 की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जन्म लिया. वहीं एफी ने साल 2023 की रात के 12 बजकर 1 मिनट पर पैदा हुई है. यह दोनों हेल्दी हैं. इन दोनों का वजन 5.5 पाउंड है. मैं और मेरे पति क्लिफ काफी ज्यादा खुश हैं.'


जुड़वा बच्चियों की मां काली जो के पोस्ट वायरल होने का था ये कारण


इस पोस्ट के आखिरी में काली लिखती हैं कि हमने अपनी बेटियों के जन्म को लेकर इस तरीके से इसलिए लिखा था कि ताकि आपलोगों से थोड़ा मजाक किया जाए. सीबीएस न्यूज से बातचीत करते हुए ट्विंस की मां काली ने कहा कि विकेंड का टाइम और नए साल की शाम यह बिल्कुल भी संभावना नहीं थी कि आज ही के दिन मेरे बच्चे जन्म लेंगे. लेकिन मैं अपने दोनों बच्चियों के जन्म से काफी ज्यादा खुश हूं. काली जो का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. और यूजर्स पोस्ट पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी में आखिर क्या होता है? क्या ब्रेस्ट निकाल दिया जाता है...